निरंकारी मिशन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा विकास खंड कमासिन में निरंकारी मिशन द्वारा कस्बा कमासिन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत कमासिन दाई तालाब में ब्रहद सफाई अभियान चलाया गया।सफाई अभियान का शुभारंभ कमासिन प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ बाबा ने फीता काटकर किया

।मिशन के सैकड़ों सेवादारों ने पूरे तालाब में सफाई का कार्य शुरू किया , तालाब के चारों तरफ का कूड़ा करकट व मलवा इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला गया,यह अभियान लगभग पांच घंटे तक चलाया गया सेवादारों में अवध बिहारी सेवादल संचालक शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ कृष्ण कुमार कुशवाहा ,शिव कुमार ,आनंद सिंह शिव आधार, दुर्गा प्रसाद ,रामेश्वर कुशवाहा, चुक्कन प्रसाद, हरिशंकर आराधना बहन ,गुड़िया बहन, सुनीता बहन, शिव कुमार आदि सेवादारों की उपस्थिति में सफाई कार्य संपन्न किया गया ।

अवध बिहारी सेवादल संचालक ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में एक साथ एक समय में हर जगह तालाबों की सफाई का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न किया जाता है तथा विभिन्न समय में भी कस्बे की गलियों में सफाई का काम इमानदारी से किया जाता है।

error: Content is protected !!