बांदा -गाडगे बहुजन सेवा समिति, बाँदा के तत्वाधान में

राष्ट्र संत गाडगे बाबा जी के 147 वें जन्मोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया गया

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

बांदा – आपको बता दें पूरा मामला कांशीराम स्मृति उपवन नरैनी रोड का है ,
जहां पर रविवार को राष्ट्र संत गाडगे बहुजन सेवा समिति व बहुजन सेवा संघ व भारतीय बौद्ध महासभा , संघ मित्रा बौद्ध बिहार और तमाम सेवा समिति की ओर से राष्ट्र संत गाडगे महाराज जी की 147वी जन्म जयंती को बड़े धूमधाम से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी न्यायालय सेवानिवृत्त वरि व आरपी चौधरी प्रबंधक संघमित्रा बौद्ध विहार बांदा ,तथा मुख्य अतिथि विजय कुमार चौधरी डिप्टी कमिश्नर ग्राम विकास उत्तर प्रदेश व ,भारतीय बौद्ध महासभा जिलाध्यक्ष सुखलाल बौद्ध जी ने राष्ट्र संत गाडगे बाबा जी व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी व मान्यवर कांशीराम साहब महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत गई
वहीं अपने संगीत से मंत्रमुग्ध करते हुए महापुरुषों के गीतोके माध्यम से अंजलि वर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुति की


मुख्य अतिथि- मा. विजय कुमार चौधरी- डिप्टी कमिश्नर, ग्राम विकास उ0प्र0
विशिष्ट अतिथि-

  1. डॉ राजमणि दोहरे (डायरेक्टर-देव पैथालॉजी एण्ड रेडियो डायग्नोस्टिक सेन्टर, बाँदा

जयकरन श्रीवास (से.नि.शि.बजेस), (मा. डी. के वर्मा (प्रा. संयोजक, आल अधिकरी कर्मचारी संघ), मा. जितेन्द्र “जीतू”
(संयो-बहुजन सेवा संघ) , सुखलाल बौद्ध जिलाध्यक्ष (भारतीय बौद्ध महासभा बांदा ),
जन्मे स्वच्छता के जनक एवं
आधुनिक बुद्ध कहे जाने वाले संत द्वारा सामाजिक कुरीतियों पाखण्ड एवं अन्य विश्वास को तोड़ने के लिए उन्होंने अपने जीवन को
समर्पित कर दिया, साथ ही शिक्षा के महत्व को समझाते हुए संदेश दिया आपके पास पैसे नहीं है तो खाने की थाली बेच दो


में खाना लेकर खाओ अतिथियों का सत्कार कम करो औरत को कम कीमत की साड़ी पहनाओ लेकिन
बच्चों को जरूर पढ़ाओ।
स्वच्छता के लिए उन्होंने जनजागरण करके समाज व देश को स्वच्छता का संदेश दिया।

error: Content is protected !!