मलिहाबाद इंस्पेक्टर के द्वारा कसमंडी चौकी पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ मलिहाबाद थाना के चौकी कसमंडी कला पर मलिहाबाद इंस्पेक्टर के द्वारा होली त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रधान बीडीसी और संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई

जिसमें कसमंडी क्षेत्र के सभी प्रधान व बीडीसी सभी संभ्रांत व्यक्ति गण मौजूद रहे जिसमें वाजिद नगर के होलिका दहन को लेकर स्पेक्टर ने सख्त निर्देश दिया कहां की जहां पर ज्यादा विवाद होता है वहां पर खुद पुलिस का स्टाफ जाकर होली जलवाए अगर कहीं पर किसी को विवाद यह झगड़ा होता है तो हमें तुरंत सूचना दें और हम लोग तुरंत 5 मिनट में पहुंचेंगे झगड़ा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा इसलिए सभी लोग शांति पूर्वक त्यौहार को मनाएं बैठक के दौरान उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह यादव हेड कांस्टेबल मदन सिंह कांस्टेबल राहुल कांस्टेबल संजय कांस्टेबल सुभाष यादव कांस्टेबल राघवेंद्र गौतम कसमंडी चौकी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा इसके साथ-साथ कसमंडी प्रधान संजय साहू ओम प्रकाश प्रधान अमृतलाल गौतम प्रधान जगतापुर सरोज यादव रवि यादव प्रधान हरपत महेश छोटू यादव फतेहनगर एहसान अली आदि सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे पत्रकार रामकिशोर यादव

error: Content is protected !!