राशन कटौती की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी दबंगों पर मुकदमा दर्ज

राजेश गौतम फतेहपुर

बकेवर/ फतेहपुर
थाना क्षेत्र के देवमई ब्लॉक के पत्रकार सलमान खान पुत्र फारुख खान ने रूसी ग्राम पंचायत में राशन विक्रेता मुनेश्वर के खिलाफ राशन कटौती को लेकर अपने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित किया जिससे बौखलाए राशन विक्रेता और उसके गुर्गे बसंतू सिंह ने पत्रकार को फोन करके आगे खबर न प्रकाशित करने की बात कही और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दे दिया

पत्रकार सलमान खान ने बताया कि गांव के गरीब राशन कार्ड धारकों पर राशन विक्रेता जमकर धांधली इन दिनों कर रहा है और राशन कटौती करके अपनी जेब भर रहा है मामला जैसे ही उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो राशन विभाग के उच्चाधिकारियों ने रूसी ग्राम पंचायत के कोटेदार के ऊपर जांच के कड़े निर्देश दे दिए और टीम गठित करके जांच लगा दी पीड़ित पत्रकार सलमान ने बकेवर थाने में शिकायत पत्र देते हुए राशन विक्रेता मुनेश्वर और उसके गुर्गे बसंतू सिंह के ऊपर जान से मारने की धमकी देते हुए गंभीर आरोप लगाए और बकेवर पुलिस प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है हालांकि थाना प्रभारी बकेवर गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पत्रकार की तहरीर मिली है जांच करके मुकदमा दर्ज किया गया है आगे के विधिक कार्रवाई की जाएगी सरकार के निर्देश के अनुसार पत्रकारों से अभद्रता करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

error: Content is protected !!