सड़क पूरी तरह से गड्ढों में हुई तब्दील फंसा ट्रेक्टर सड़क पर लगा जाम राजगीर व छात्र हो रहे परेशान

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के विधानसभा बबेरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत विनवट से सामने आया है जहां पर बीते कई वर्षों से बबेरू राजापुर रोड संपर्क मार्ग से ग्राम विनवट संपर्क मार्ग की लंबाई 2 किलोमीटर है

जो कि पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है पेयजल की लाइन कई जगह से टूटी होने के कारण पानी का भराव भी है जिससे आए दिन ट्रैक्टर ,ट्रक ,एवं अन्य वाहन फंसे पड़े रहते हैं जिससे लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे उपचार हेतु बबेरू ले जाने में कम से कम एक से डेढ़ घंटे लगता है जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है वही ग्रामीणो के द्वारा इस मार्ग की जानकारी विधायक ,सांसद, मंत्री,एवं पीडब्ल्यूडी विभाग ,के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया परंतु सिर्फ आश्वासन ही दिया गया कि यह सड़क पास है जल्द ही इसका निर्माण कराया जाएगा लेकिन केवल कोरे कागज में जोकी आज पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रही है और सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है यहां तक की बाहर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व राहगीरों को पैदल , साइकिल एवं बाइक से चलने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बाइट,, अरुण सिंह
राहगीर ,,ग्राम विनवट

error: Content is protected !!