खाना बनाते समय हुए भयानक विस्फोट से दहला रामपुर धोबिया

(तीन महिलाएं बुरी तरह झुलसी, एक बच्चा भी हुआ घायल, दो की हालत गंभीर किया गया लखनऊ रेफर)

(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा ने लिया घटनास्थल का जायजा)

ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्या

जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया में आज रविवार प्रातः लगभग 8:40 बजे गांव निवासी जुम्मन पुत्र बकरीदी के घर में खाना बनाते समय पटाखों में आग लगने से भयानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि संपूर्ण गांव दहल उठा।

विस्फोट मे खाना बना रहीं महिला 1- सूका उर्फ बत्तूला उम्र 70 वर्ष पत्नी बकरीदी 2- बिट्टी पत्नी जुम्मन उर्फ अकबर उम्र 35 वर्ष 3- शबनम पुत्री जुम्मन उर्फ अकबर उम्र 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जबकि 4- शाहिद पुत्र जुम्मन उर्फ अकबर उम्र 7 वर्ष को भी चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल महिलाओ को ग्रामीणों तथा स्थानीय चौकी बैबाही पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय बहराइच रवाना किया गया जहां से गंभीर हालत के चलते 2 महिलाओं को लखनऊ भेज दिया गया है। घटनास्थल पर थाना खैरीघाट प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं तथा घटना का जायजा लिया।

वहीं सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी ने पहुंचकर परिस्थितियों का गहनता से निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि घटना घटित हुई है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी महसी के द्वारा जांच की जा रही है,, जल्द ही कारण स्पष्ट तथा कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाएगी।

इसी के साथ बम स्क्वायड टीम, फायर ब्रिगेड टीम, क्राइम ब्रांच की टीम तथा राजस्व टीमों ने पहुंचकर आवश्यक तथ्यों की जानकारी जुटाई है। थाना मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुचें। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है

error: Content is protected !!