सरकारी बेड़ियों से आजाद हुई व्यक्ति की संपत्ति

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक मामला प्रकाश में आया है जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति की संपत्ति लगभग दो वर्ष पूर्व सरकारी आदेश पर सील कर दी गई थी और दो वर्षों के पश्चात कोर्ट के आदेश ने व्यक्ति की सारी सील की हुई संपत्ति व्यक्ति को वापिस कर दी।

आपको बता दे कि यह पूरा मामला बाँदा जनपद के भूरागढ़ तिराहे का है जहां के रहने वाले इद्दु नाम के व्यक्ति की सारी संपत्ति जिसमे घर, दुकान और खेत जप्त कर लिए गए थे लेकिन दो वर्ष की कड़ी मेहनत और कोर्ट की तारीखों के बाद आज इद्दु की सारी संपत्ति उसे वापस लौटा दी गई है। कोर्ट के आदेश के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित में मौके पर पहुँच कर व्यक्ति की पूरी सील पड़ी संपत्ति को रिलीज करने का काम किया गया है।

वहीं इस मामले में व्यक्ति से बातचीत की गई तो व्यक्ति ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि मेरी सारी संपत्ति मुझे वापिस मिल गई है तथा यह सत्य की जीत है।

बाइट – मकान मालिक

error: Content is protected !!