बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर जलकर राख लाखों की संपत्ति हुई खाक

नौतन संवाददाता त्रिलोकी की राय की रिपोर्ट।।

नौतन प्रखंड के अंतर्गत दक्षिण तेलहुआ पंचायत बरियारपुर वार्ड नंबर 14 में लगभग अपराहन 4:30 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और चार आदमी का घर जलकर राख हो गया जले घर का निरीक्षण जिला परिषद पुत्र डॉक्टर निप्पू लाल श्रीवास्तव किए।

जिला परिषद पुत्र डॉक्टर श्रीवास्तव से जले हुए घर के सदस्य महेश्वर नारायणराव संतोष राय झुनू राय और राजू कुमार राय ने लाखों की संपत्ति जलकर राख का विवरण दिए और 4 आदमी ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग कर चारों व्यक्ति के घर में लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया है।

डॉ लाल श्रीवास्तव ने सरकार से सहायता राशि का मांग करने के लिए वादा किए हैं डॉ लाल श्रीवास्तव ने कहा है जो जल गया है वापस नहीं आ सकता है लेकिन सरकार से सहायता की उम्मीद की जा सकती है और फिर से नया घर बनवा कर दुख को भुलाया जा सकता है। जले घर का निरीक्षण नौतन अंचलाधिकारी भास्कर ने कर्मचारी के द्वारा कराए।

error: Content is protected !!