होली के दूसरे दिन परवानी गौढी स्थित भैंसिया वाले बाबा के समाधि पर लगा मेला

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

तहसील मोतीपुर अंतर्गत स्थित भैंसिया वाले बाबा के समाधि पर बरसों से मेला लगता है व भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।

परवानी गौढी में स्थित भैंसिया वाले बाबा के नाम से मशहूर समाधि पर आज होली के दूसरे दिन भव्य रूप से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आपको बता दें भैंसिया वाले बाबा मिहीपुरवा कस्बे में काफी वर्षों से रहते हुए विख्यात रहे। बहुत से लोगों को उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जिसका लाभ लोगों को प्राप्त हुआ कस्बे में ही रहकर विभिन्न स्थानों पर अपना जीवन यापन करते रहे। जिससे काफी संख्या में उनके अनुयाई भी रहे। अंतिम समय में भी उन्होंने अपने प्राण इसी कस्बा मिहीपुरवा में ही त्यागा,, कस्बे के लोगों से उनका आपसी जुड़ाव वह प्रेम जगजाहिर है, मरणोपरांत लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ बाबा का अंतिम संस्कार परवानी गौढी में किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ उसी मंदिर पर उनकी समाधि भी बनाई गई ।जहां पर बराबर भजन कीर्तन साधु संतों द्वारा किया जाता है ।हर वर्ष उनकी याद में उसी समाधि पर भव्य मेला लगता है। आज भी होली के दूसरे दिन भजन कीर्तन के साथ भव्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोगों ने उस भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

error: Content is protected !!