अनियंत्रित बाइक की टक्कर से दो की मौत,एक बाइक सवार घायल

—–दुर्घना की सूचना पर जहानाबाद विधायक मौके पर पहुंचे और परिजनों को बंधाया ढांढस

राजेश गौतम फतेहपुर

बकेवर/फतेहपुर,
बकेवर थाना से तीन किलोमीटर दूर हरदासपुर गांव में होली के दिन अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक भी घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया है। थाना क्षेत्र के हरदासपुर गाँव निवासी सूरजभान उम्र 33वर्ष पुत्र रामशंकर पासवान व श्री राम उम्र 43 वर्ष पुत्र इंद्रपाल कुशवाहा बुधवार की शाम लगभग 6 बजे स्टेट हाइवे की पटरी किनारे खड़े होली मिलन कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी। जिसमें सूरजभान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल श्री राम हो गया जिसको इलाज के लिये कानपुर ले जा रहे थे उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बाइक सवार सौरभ 20 वर्ष पुत्र छेदीलाल निवासी बकेवर भी घायल हो गया।


मृतक सूर्यभान की माँ शान्ति देवी ने बकेवर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अपने खेतों से लौटा था तभी रास्ते पर गांव के ही श्री राम कुशवाहा मिल गए, दोनो एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देने लगे, तभी तेज रफ़्तार अनियंत्रित बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी। पास में गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे। होली के पर्व पर इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो गए। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल भी पहुंचे और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। सूरज भान अपने पीछे पत्नी शीलम मां शान्ती पुत्र गौरव ढेड़ वर्ष छोड़ गया है। जिनके सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।वही श्रीराम कुशवाहा अपने पीछे पत्नी रीता पुत्र आशीष व मां राज कुमारी को छोड़ गया है।इनके सामने भी भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। क्यों कि यही कमाने वाले थे।


थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों शव के पोस्टमार्टम के लिये भेज कर कारवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!