गांव में कीचड़ भरा तालाब संक्रामक बीमारी फैलने की जताई ग्रामीणों ने आशंका स्वच्छता व विकास के मामले में खानापूर्ति

प्रधान मस्त ग्रामीण त्रस्त

राजेश गौतम फतेहपुर

देवमई फतेहपुर
ब्लॉक क्षेत्र के मायाराम खेड़ा गांव में कीचड़ भरा तालाब से ग्रामीण बेहद परेशान है तालाब के आसपास रहने वाले लोग कहते हैं कि गांव में यह तालाब संक्रामक बीमारी फैला रहा है इसकी साफ-सफाई कई वर्षों से नहीं कराई गई भीषण गंदगी फैली हुई है प्रदूषण घरों में जाता है ग्राम पंचायत में विकास के मामले की बात करें तो खानापूर्ति के लिए कराया जाता है

जहां सरकार स्वच्छता अभियान के लिए कड़े निर्देश देती है वही गांव के जिम्मेदार मुखिया जनता अपना एक-एक मतदान देकर जिम्मेदार बनाती है लेकिन खानापूर्ति के लिए ग्राम पंचायत में कार्य कराए जाते हैं खरंजा नालियां टूटी पड़ी हुई और कीचड़ से बच बजा रहे हैं पंचायत भवन की बात करें तो कभी समय से नहीं खुलता है हलांकि ग्राम विकास ने कहा कि कोई शिकायत पत्र आता है तो मामले को संज्ञान में लिया जाएगा सफाई जल्द कराई जाएगी

जबकि ग्राम प्रधान मयाराम खेड़ा गांव के है लेकिन ग्रामीणों की ऐसी समस्या देखकर भी अंजान है

error: Content is protected !!