बकेवर मुसाफा मार्ग सड़क की गिट्टियां राहगीरों को कर रही चुटहिल जिम्मेदार अनजान,राहगीर परेशान

राजेश गौतम फतेहपुर

बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना से देवमई ब्लाक को जोड़ने वाली सड़क पर राहगीर चोटिल हो रहे हैं । 12 दिसम्बर को बकेवर वाया मुसाफा से सकूरा औंग मार्ग का चौडीकरण व सुंदरीकरण लगभग 1127.58 लाख लागत के मार्ग का शिलान्यास जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल द्वारा किया गया था । आये दिन लोगो को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

सड़क की गिट्टियां उखड़ कर राहगीरों को चुटहिल कर रही है। ब्लाक मुख्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत पीडब्ल्यूडी की ओर से कराई जा रही है। कार्य शुरू हुए कई माह हो गए लेकिन अब तक सड़क अधूरी पड़ी है। ठेकेदार ने गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। इससे आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। राहगीर आए दिन गिट्टी युक्त सड़क पर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।

गुजर रहे राहगीरों ने बयां किया अपना दर्द

राहगीर नरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर विकास पटेल, रीना,जुवेदा आदि का कहना है कि मार्ग में गड्डों का अंबार होने के कारण एम्बुलेंस को निकलने भी भी घंटो का समय लग रहा है । चार पहिया वाहन फस रहे हैं । दोपहिया वाहनों को मजबूरन उतर कर निकलना पड़ रहा है। कमर तोड़ सड़क से आमजन परेशान हो रहे हैं ।


इस बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन मिलाया गया तो उन्होंने जवाब देना मुनासिब नही समझा ।

error: Content is protected !!