स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने गोमती नदी से लगभग 10 क्विंटल कचरा निकाला

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ: 12 मार्च 2023 स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल कचरा निकालने के बाद स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोमती नदी के अंदर गिरने वाले गंदे नालों को बंद करने की मांग की ।

स्वच्छ पर्यावरण आन्दोलन सेना लखनऊ द्वारा आज गोमती नदी सफ़ाई आभियान का लगातार 248वाँ रविवार था। संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में विष्णु तिवारी दिनेश पाण्डेय, कृपा शंकर वर्मा सरिता जैसवाल, शांती देवी, रूचि जैन, निशा,मृदुल गुप्ता शिव कुमार सोनी प्रहलाद सिंह रमेश जोशी कुलदीप वर्मा ,अनुग्रह , सलमान, जितेंद्र शर्मा शिवराज आनंद वर्मा ,राम कुमार रिंकू सिंह, मुकेश चौरसिया, सुमित कश्यप, राकेश सोनकर , अमन शर्मा संजय वर्मा आयुष प्रकाश श्री अवस्थी , वीरेंद्र वर्मा, सार्थक राजेश जोशी ,सहित लगभग 3 दर्जन स्वयं सेवकों ने गोमती नदी की स्वच्छता का कार्य प्रातः काल 6 बजे हनुमान सेतु के निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर आरंभ कर दिया था। लगभग 2घण्टे तक चलने वाले गोमती नदी सफाई अभियान में कुंटलोँ सड़े गले कपड़े, कुंटलो पालीथीन बैग, बड़ी मात्रा में ठोस अपशिष्ट पदार्थ तथा सैकड़ों मूर्तियों को निकाल कर सभी ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत प्रातः काल आरती की ।

error: Content is protected !!