विद्यालय में शैक्षिक प्रबंधन कार्य व निपुण भारत योजना की प्रगति का हाल एचसीएल फाऊंडेशन संस्था ने जाना

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ हरदोई संडीला कंपोजिट विद्यालय गोसवा डोंगा संडीला हरदोई में शैक्षिक प्रबंधन कार्य के संबंध तथा बच्चों के निपुण कार्य मे कहाँ तक प्रगति हुई ।इस के संबंध में प्रथम संस्था एच सी एल फाउंडेशन के आशीष व सुषमा सिंह ने बच्चों का मूल्यांकन किया । इसी दौरान जूनियर कक्षाओं की गृहशिल्प की पाक कला के प्रयोगात्मक परीक्षा में भी शामिल हुए। जिसमे क्रमशः निर्जला, रेखा, मोनी ,साधना काजल, खुशबू ,शिल्पी ,पुष्पा सलोनी ,आराध्या जूली व शिवानी शामिल हुए । सहायक अध्यापिका श्रीमती शकुन्तला ने बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्होने बहुत प्रशंसा की ।सुषमा सिंह जी ने कक्षा 6 के बच्चों की प्रतिभा की तारीफ की तथा लड़कियों को सफाई के साथ रहना और पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।आशीष जी ने भी कहा कि बालक सजग गतिशील व अपने मैं विशिष्ट जीव है हर बालक दूसरे बालक से क्षमताओं तथा विशेषताओं में भिन्न है यह विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन से प्रतीत हो रहा है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती कहकशां खान ने बताया कि विद्यालय का प्रबंधन बच्चों के सीखने अनुरूप बनाने का प्रयास है। उन्होंने कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का मूल्यांकन किया और पाया कि बच्चे कक्षा अनुसार निपुणता हासिल कर रहे है । विद्यालय के स्टाफ ने कहा कि विधिवत कार्य करने की प्रकिया का निर्माण करके बच्चों का शिक्षण कार्य हो रहा है।इस दौरान समस्त अध्यापकगण सुख देवी ,अलका देवी ,अंजली वर्मा कंचन ,राघवेंद्र पांडेय सरिता व समस्त रसोईया स्टॉफ उपस्थित रही।

error: Content is protected !!