आंगनवाड़ी क्रेंद्र के छात्र ने कम्पोजिट विद्यालय में जहरीली खाद खाने से हालत गंभीर ग्रामीणों में आक्रोश

यूपी फाइट टाइम्स
संवाददाता राजेश गौतम

बकेवर फतेहपुर
जनपद के विकास खंड देवमई के कश्मींरी गांव के कम्पोजिट विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छात्र जैन अब्दुल्ला की हालत जहरीली खाद खाने से अचानक बिगड़ने लगी बिगड़ती हालत देख आंगनवाड़ी केंद्र में मौजूद विनय प्रथम, अंशु देवी सेकंड, सुशीला देवी साहियका नजर नहीं आई खबर की सूचना मिलते ही जैसे ही क्षेत्रीय पत्रकार मौके पर पहुंचे वहां मौजूद कार्यवाहक प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ने कहा कि लगभग अक्टूबर माह में यानी 4 माह पहले खाद पौधों में डालने के लिए आई थी जो बची हुई खाद विद्यालय में रखी थी

स्टोर रूम की सफाई पुताई का कार्य चल रहा है बाहर निकाल कर खाद रख दिया गया यह लड़का अपनी दो बहनों के साथ बच्ची लाइका उम्र 7 वर्ष तथा इकरा अपने छोटे भाई जैन अब्दुल्ला के साथ आई थी ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं की माने तो खाद की एक पैकेट रखी थी पैकेट से बच्चे ने खाने वाली पदार्थ को समझकर उसे खा लिया था। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्यवाहक ने बताया कि विद्यालय में लगी फुलवारी के लिए खाद मंगाई गई थी जो पिछले 5 माह की है बच्चे ने धोखे से खा लिया होगा वही विद्यालय में अन्य टीचर इंद्रसेन यादव, रजनी देवी, प्रतिभा,आशीष गुप्ता, मंजू आदि शिक्षक मौजूद थे

लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया पर ग्रामीणों ने घोर लापरवाही का आरोप लगाया

वही ग्रामीणों ने जहरीली खाद की बात सुनकर उनका पारा हाई हो गया जिस पर कश्मीरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोयब खान सहित ग्रामीणों ने आर्थिक मदद करके गंभीर हालत में जैन अब्दुल्ला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हालांकि शिक्षा विभाग में तैनात खण्ड शिक्षा से मीडिया ने बात करने की कोशिश किया तो खण्ड शिक्षा अधिकारी का फोन बंद रहा बड़ा सवाल उठता है कि शिक्षा विभाग के द्वारा मामले में पर्दा डाल दिया जाएगा या विद्यालय के लापरवाह शिक्षकों के ऊपर कार्यवाई होगी

error: Content is protected !!