आश्रम का नवनिर्मित भण्डार कक्ष, स्मृति द्वार, स्ट्रीट लाइट तथा यात्री शेड का किया गया उद्घाटन

रिंकू श्रीवास्तव

धानेपुर , बग्गीरोड व सालपुर के मध्य स्थित क्षेत्र का प्रमुख मेला स्थल सोनबरसा पोखरे पर बना नव निर्मित भण्डार कक्ष का उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने किया, इसके साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के स्मृतिद्वारा का लोकार्पण, बग्गीरोड बाज़ार में लगी स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण आश्रम के महंत छोटे बाबा व श्री द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। उसके करमडीह में बना यात्री शेड का लोकार्पण विधायक अथवा सन्त छोटे बाबा द्वारा किया गया l
विधायक ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की सन्त का जीवन व्यक्तिगत नही होता है, वो समाज के हित के लिए कार्य करता है, उन्होंने कहा की सन्त छोटे बाबा की सेवा और सुरक्षा के लिए स्वयं के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी तत्पर रहते है, श्री द्विवेदी ने उनके शुरुवाती संघर्ष के दिनों की याद दिलाते हुए उनकी प्रसंशा की है।

मंच का संचालन आचार्य मोहित तिवारी ने किया, सन्त छोटे बाबा ने अपने व्यक्तव्य में कहा की सभी के सहयोग से भण्डार कक्ष का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन विधायक विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में बहलोलपुर मण्डल अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी, अपना दल एस से राकेश कुमार वर्मा, पंजाब के वरिष्ट उद्धोगपति गजराज वर्मा, आचार्य अंकित तिवारी, नगर संयोजक बजरंगदल कमलापति गुप्ता, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक शिवम पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में अनुयायी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!