खूनी संघर्ष की पृष्ठभूमि तैयार कर मालामाल हो रहा लेखपाल

आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे लेखपाल को दिया गया प्रशस्ति पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट

कौशाम्बी हाइवे रोड चौड़ीकरण पर आबादी में मिल रहे मुआवजा मे प्रशस्ति पत्र प्राप्त लेखपाल रियाज अहमद ने अपने राजस्व सहयोगियों से लोगों के नाप में फेर बदल कर करोड़ों रुपये जहां संपत्ति एकत्रित किया वहीं विवादित लेखपाल ने सरकार को हाइवे मुआवजा मे करोड़ो के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है लेखपाल के कारनामे की जांच किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है आखिर भष्ट्राचारी लेखपाल को किस बात का प्रमाण पत्र मिला है अपने चहेतों के बनाये रिपोर्ट पर अगर जांच हुई तो जेल जाना तय है कई स्थानों में समरसेबुल बोर ना होने के बावजूद भी मुआवजा बनाकर गलत लोगों को लाभ पहुंचाया है सिराथू तहसील क्षेत्र के ककोढा ग्राम में अपने चहेतों के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर जहां लेखपाल मालामाल हो रहा है वही गलत लोगों को सरकार से बड़ा लाभ मिल रहा है

राजस्व अधिकारी के चहेते लेखपाल ने वर्तमान लेखपाल, कानून गो, के साथ मिलकर ककोढा ग्राम के मुआवजा में खूब उलटफेर कर अपने चहेतों के नाप में मनमानी बढोत्तरी कर दिया जिससे कई लोग हैरान परेशान है जिले के आला अधिकारी जांच कर क्या दे पायेगें पीड़ित को भी न्याय ग्राम का दबंग व क्षेत्र का सफेदपोश दलाल तहसील दार के इर्दगिर्द लगातार नजर आ रहा है इस नेता के दलाली की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।

जनपद कौशांबी के सिराथू तहसील के अन्तर्गत ककोढा ग्राम पंचायत में हाइवे रोड पर आबादी के जमीन गाटा संख्या1668 में बेनी प्रसाद पुत्र रविनाथ दास व अर्जुन प्रसाद ने1967 में मिलकर जमीन क्रय की थी जिसमें चौहद्दी भी दर्ज थी जमीन प्रार्थी के पूर्वजों की है अर्जुन प्रसाद ने अपनी हिस्से की जमीन ग्राम के पंचायत मित्र अमित शुक्ला के हाथ सन 2015 में बटवारा मूकदमे दौरान आधी जमीन पूर्व दिशा की तरफ विक्रय कर दिया लेकिन अमित शुक्ला ने मौके पर जमीन बटवारा मुकदमे के दौरान बगैर नापे जबरन ज्यादा कब्जा प्रयास पश्चिम दिशा रविनाथदास का शेष छोड़ कर बनाने व शिकायत कर्ता व भाईयों के रोकने पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था जिसका एफआईआर थाना कोखराज में दर्ज है मुआवजा नाप के समय प्रार्थी को दबंग के गुर्गे सांकेतिक हमला की चर्चा डराने का प्रयास किया व दुबारा नाप कराने व धमकी दिया कि मुझे रुपये ले लेने दो अगर मेरा मुआवजा कम हुआ तो बर्बाद कर दूंगा व घूस देकर बनवा लूगां तुम्हारे हिस्से का मुआवजा जिसपर प्रार्थी ने सभी कारणों से हाइवे नाप के राजस्व अधिकारी तहसील दार व कर्मचारीगण को अवगत कराया व थाना कोखराज को भी अवगत कराया की नाप के समय प्रार्थी पत्रकार को हमला व सम्मान बचाने के लिए कहा लेकिन लेखपाल व कानून गो ने मजाक समझकर बगैर नाप किये प्रार्थी की जमीन का फिर से बगैर नाप रुपये के बल पर मौके पर राजस्व कर्मचारी मिलाकर भूस्वामी को बगैर संतुष्ट किये एन एच एआई आफिस मुआवजा कागजात फिर भेज दिये तहसील दार से जानकारी पर उन्होंने पल्ला झाड़ कर एन एच एआई से मिलने को कहाँ जब पत्रकार अपनी नाप नही करा पा रहा है तो भष्ट्राचार में कंठ तक डूबे लेखपाल कैसे आमजनमानस का सही तरीके से नाप करायेंगे ग्रामीणों में लेखपाल के चहेतों पर काफी आक्रोश है क्या योगी आदित्यनाथ के राज में दबंग इसी तरह लोगों के साथ अत्याचार का आतंक कायम रखेंगे व जिले के आला अधिकारी इस लेखपाल की जांच कर व पत्रकार को नाप के समय सुरक्षा प्रदान कर आधी जमीन का सही तरीके से नाप कर मुआवजा दिलवाने का न्यायोचित कार्य करेंगे भूस्वामी का कहना है कि जब तक सही फैसला निर्णय ना हो तब तक मेरे हिस्से दार बन चुके अमित शुक्ला का भी मुआवजा पर रोक लगाई जाये व फैसले तक मुआवजा देने वाले सहयोगी कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाय योगी राज में कर्मचारी अधिकारी दबंगों के मंसूबो को बल देगें या उनके अनैतिक कार्यो पर पानी फेर योगी जी के कार्यो को सम्मान सहित आगे बढाने का कार्य करेंगे|

error: Content is protected !!