आवास विकास परिषद द्वारा डॉक्टर को दी गई नोटिस, अवैध निर्माण न रोकने पर होगी कार्यवाही

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

आवास विकास में डॉक्टर वीके पटेल ने अवैध निर्माण कर आवासीय भवन में खोला अवैध तरीके से अस्पताल
जबकि आवास विकास परिषद की नियमावली में आवासीय भवनों में कोई भी व्यवसायिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती हैं !


लेकिन नियमों को ताक पर रखकर व सत्ता के रसूख/अधिकारियों से नजदीकी के चलते इनके ऊपर कोई भी कार्यवाही करने से बच रहे हैं जिले के अधिकारी !
आवास विकास परिषद पूर्व में इनके अवैध निर्माण की नोटिस भी इनको अपना अवैध निर्माण हटाने की नोटिस भेज चुका है


समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले 06 महीने से लगातार आवास विकास मुहल्ले वासियों के साथ आवास विकास से व्यवसायिक संस्थान (अस्पताल;पैथालॉजी) हटाने शिकायत कर चुके हैं !
अब अवैध निर्माण का मामला भी तूल पकड़ रहा है !
डॉक्टर वीके पटेल ने जब अपना मकान निर्माण कराया था उस समय भी मुहल्ले व पड़ोस के लोगों ने अवैध निर्माण का विरोध किया था लेकिन राजनैतिक रसूख व अधिकारियों से नजदीकी के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई थी और धड़ल्ले से अवैध निर्माण कराकर अस्पताल खोल लिया था !आवास विकास परिषद ने अवैध निर्माण हटाने की नोटिस भी डॉक्टर पटेल को दिया था लेकिन अधिकारियों से मिलकर इस मामले को दबा दिया था !
अब ये देखना होगा कि यूपी की योगी सरकार अवैध निर्माणों में जिस तरह बुलडोजर चला रही है क्या इस पर भी चलेगा !
या फिर जिले के जिम्मेदार अधिकारी व नेता मिलकर इस मामले को दबा देंगे !

error: Content is protected !!