भाजपा विधायक ने हेल्थ एटीएम मशीन का फीता काटकर किया उद्घाटन

सात आशाओं को मोबाइल तीन लैपटाप का वितरण किया

बदायूं से नरेश पाल ब्यूरो चीफ की रिपोर्टयूपी फाइट टाइम्स

म्याऊं -जनपद के सामुदायिकि स्वास्थ्य केन्द्र म्याऊ पर व्रहस्पतिवार शाम लगभग 7 वजे आशा बहुओं को मोबाइल वितरण किये साथ ही तीन को लैपटाप वितरण करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सभी का साथ सभी का विकास के साथ काम कर रही है तथा हर नागरिक तक सरकार पहुंचकर उन्हें सरकारी सुविधाऐं देने के लिए तात्पर है स्वास्थ विभाग में आशा बहुओं का विशेष योगदान है

तथा पूरे तन मन से कार्य करने के लिए धन्यवाद की पात्र है उसके बाद भाजपा के दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा अब गरीबों को जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा पूरे शरीर की जांच हेल्थ एटीएम मशीन द्वारा होगी इसके लिए तकनीकी लोगों की नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो गई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले से 25 किलोमीटर दूर पर हेल्थ एटीएम मशीन लग जाने से जनता को सुविधा मिलेगी उनका उपचार सही ढंग से हो जाएगा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक सुशांत बनर्जी ने आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए विधायक के इस कदम को जनहित में किए गये कार्य की सराहना की

इस अवसर पर व्लाक प्रमुख अनीता शाक्य के प्रतिनिधि केसी शाक्य, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र राजपूत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उसावा। कमल सिंह ठाकुर।राजीव कुमार दुवे उर्फ नन्हे लल्ला, भावेश प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, पंकज पाठक, ब्रजेश राठौर, अवनीश राठौर, दिलशाद प्रधान के अलावा आशा वहुंऐ सहित आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!