राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपा ने आयोजित की संगोष्ठी

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया।

  सलेमपुर (देवरिया)। तहसील के चुरिया गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने  कहा कि अमृत काल का यह 25 साल का कालखण्ड स्वतन्त्रता की स्वर्णिम शताब्दी का विकसित भारत के निर्माण का काल खण्ड है। हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो, जो अपने दायित्व को पूरा करने के लिए समर्थ हो। ऐसा भारत जिसकी विविधता और अधिक उज्जवल हो। जिसकी एकता और अधिक अटल हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हम लोगों का दायित्व है कि पार्टी द्वारा तय जिम्मेदारियों को निश्चित समय पर पूरा करें और पार्टी को मजबूत करें। बूथ को सशक्त करने के लिए आप सभी लोग रोज बूथों पर प्रवास करें और कम से कम 11 सदस्यों वाली सक्रिय बूथ कमेटी का गठन करें। सभी बूथों का वॉट्सऐप ग्रुप तैयार कर लें।
  कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने किया। उक्त अवसर पर रामेश्वर सिंह, बलबीर सिंह दादा, अमरनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, अभिनंदन सिंह, अरुण सिंह, फाफा, संजय सिंह, दूधनाथ यादव, नागेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!