तीन दिवसीय TLM कार्यशाला का BRC सरसवा में हुआ आयोजन—–

गौरव गोयल

👉 BRC सरसवा में तीन दिवसीय t.l.m. कार्यशाला का समापन आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय सरसवा प्रमोद कुमार ने किया।
👉 खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से सीखी हुई बारीकियों को अपने विद्यालय में अमल में लाते हुए कक्षा 1 के छात्रों को t.l.m. की सहायता से शिक्षण देना है।


👉 कार्यशाला के दौरान ध्वनि पहचानने ,याददाश्त के खेल, आकार की गतिविधि, लोगोग्राफिक TLM निर्माण एवं मास्क के निर्माण का प्रदर्शन किया गया।
👉इसके साथ नाटक,अभिनय, लोक कथा ,स्काउट ताली,कविता,बाहरी खेल,आदि रोचक गतिविधियों की जानकारी दी गयी।


👉 कार्यशाला का संचालन संकुल शिक्षक लाल बहादुर ,पवन गर्ग,अतुल पांडे ,अंकित श्रीवास्तव एवं उपेंद्र कुमार द्वारा किया गया इस दौरान ARP श्री आशुतोष शुक्ल, दयाशंकर ,ज्ञान सिंह ,जयमंत शुक्ला एवं सुधांशु यादव उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!