(गोवा सरस प्रदर्शनी २०२३)
ग्रामीण हस्तकला तथा स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार हेतु सरस प्रदर्शनी – गोविंद गावड़े

सरस प्रदर्शनी भारत तथा गोवा सरकार का संयुक्त प्रयास

गौरव गोयल

पणजी (करण समर्थ : आयएनएन भारत मुंबई) हर वर्ष की तरह से भारत सरकार तथा गोवा सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान से इस वर्ष भी गोवा सरस प्रदर्शनी 2023 का आयोजन किया है। दिं 23 मार्च से 3 अप्रैल दरम्यान दक्षिण गोवा के मडगांव शहर में सरस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।‌‌ सरस प्रदर्शनी मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के मार्गदर्शन से आयोजित हो रही है, ऐंसी जानकारी गोवा के ग्रामीण विकास मंत्री गोविंद गावड़े ने यहां पत्रकार परिषद में दी।

इस वक्त ग्रामीण मंत्री गोविंद गावड़े के साथ गोवा राज्य ग्रामीण विकास परिषद के दक्षिण गोवा संचालक प्रवीण बरड तथा प्रकल्प अधिकारी सुयश खांडेपारकर उपस्थित थे।

इस प्रदर्शनी पर संवाददाताओं के विविध सवालों के जवाब मे उन्होंने कहा कि, ग्रामीण हस्तकला तथा स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार हेतु सरस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। आज तक हर वर्ष यह सरस प्रदर्शनी उत्तर गोवा के पणजी शहर में आयोजित की जाती थी, जो इस वर्ष दक्षिण गोवा में आयोजित की गई है। गोवा राज्य ग्रामीण विकास परिषद हमारे देश के गरीब लेकिन प्रतिभाशाली हस्तकला तथा स्वदेशी वस्तुओं के निर्माता कलाकारों की कला तथा वस्तुओं का प्रचार प्रसार हेतु कई योजनाएं चला रही हैं। जिसके अंतर्गत सरस प्रदर्शनी में सभी कलाकारों को हम मुफ्त स्टॉल्स के साथ उनकी बिक्री, प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही साथ उनके लिए कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया है, जिससे एक प्रदेश की कला दुसरे प्रदेश के कलाकार सिख सके और यह आदान-प्रदान भविष्य में और नई संभावनाएं निर्माण करेंगी।

गोवा राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गोविंद गावड़े की अगुवाई में २३ मार्च -३ एप्रिल २०२३ से संपन्न होनेवाली सरस प्रदर्शनी का उद्घाटन गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, सांसद फ्रांस्सिको सरदाना और विनय तेंडुलकर के साथ भाजपा विधायक दिंगबर कामत, विपक्षी दल के नेता विजय सरदेसाई, गोवा राज्य के मुख्य सचिव पुनीत गोयल, राज्य ग्रामीण विकास सचिव मेनिनो डिसुजा, मडगांव महापौर दामोदर शिरोडकर, दक्षिण गोवा जिला अध्यक्षा सुर्वणा तेंडुलकर उपस्थित रहेंगे।

इस सरस प्रदर्शनी में गोवा राज्य के साथ आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, बिहार, छत्तीसगढ, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणीपूर, मेघालय, नागालैंड, सिक्कीम, ओडिशा, पॉंडेचेरी, पंजाब, राजस्थान, तामिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, प. बंगाल, याने तकरीबन पूरे देशभर से चार सौ कलाकार अपनी विविध कलाओं की प्रदर्शन के साथ प्रचार प्रसार और बिक्री करने हेतु सहभागी हों रहे हैं। गोवा में आयोजित सरस प्रदर्शनी में पूरा देश ही शामिल हो रहा है, इसलिए इसे सरस प्रदर्शनी कह सकते हैं। पिछले वर्ष इस प्रदर्शनी में छह करोड़ का व्यवसाय हुआ है, ऐसी जानकारी गोविंद गावड़े ने दी।

गोवा राज्य ग्रामीण विकास परिषद के दक्षिण गोवा संचालक प्रवीण बरड ने बताया कि, सरस प्रदर्शनी मे हम गोवा के कुछ महिला स्वरोजगार ग्रुपों को भी स्टॉल्स उपलब्ध करा रहे हैं।‌ प्रदर्शनी में कलाकारों कि विविध कलाओं का प्रचार के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का भी आयोजित किया जाएगा।‌‌सरस प्रदर्शनी मे पूरे भारत से कलाकार तथा भेटकर्ता आते हैं, अंततः इस वर्ष इस प्रदर्शनी मे मात्र शाकाहारी खाना ही उपलब्ध किया गया है।

प्रकल्प अधिकारी सुयश खांडेपारकर ने बताया कि, इस वर्ष सरस प्रदर्शनी मे देशभर से तकरीबन साढ़े चार सौ स्टॉल्सके लिए आवेदन आए थे लेकिन हमारे पास एक-सौ बीस स्टॉल्स ही होते हैं। इन एक-सौ बीस स्टॉल्स मे चारसौ कलाकार अपनी कला को प्रस्तुत करेंगे। (करण समर्थ : आयएनएन भारत मुंबई)

error: Content is protected !!