किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए किसानों को दी गई तकनीकी युक्त जानकारी

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया,, हेतिमपुर किसान बीज भण्डार पर किसानों को खेती में हो रही समस्या और समाधान कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसान कार्यक्रम में शामिल हुऐ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान भाईयों को बेहतर उत्पादन करने के लिए बीज लिए कौन सी खाद उपयुक्त होगी तथा कितनी मात्रा में खेत में डालना है। प्रशिक्षण दिया गया। तथा आजमगढ़ से आए कृषि प्रशिक्षक नितेश सिंह ने कृषि विषयों पर अनेक फसलों के पैदावार उपज तथा फसल मे होने वाले रोगों से बचाव कैसे करे जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि आज किसानो को खाद को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी न होने के कारण गलत खाद के प्रयोग से हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है । आंध्र प्रदेश से आए कृषि विशेषज्ञ मोहम्मद शरीफ मैंनेजमेंट कृषि विषयों पर यूरिया , जिंक, सल्फर, पौटाश,रासायनिक खाद का सही मात्रा में प्रयोग करे।

तभी किसान भाईयों को बेहतर उपज और कम मात्रा खाद का खेतों में उपयोग करे ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे, डीएपी, पौटास, नाईटोजन , जिंक, यूरिया की मिट्टी जांच कराके खेत में खेत में कितनी किस खाद का डालना है। तभी हमारा पैदावार बढ़ेगी। तथा फसल को बदल बदल के बोनें से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है कार्यक्रम में आये विभिन्न किसानों के सवालों को फसल मे आ रही दिक्कतों को दूर करने की जानकारी प्राप्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान नंदकिशोर जायसवाल ने किया।इस दौरान प्रगतिशील किसान मुन्ना तिवारी, फणिंद्र तिवारी, मुसाफिर अली, कृष्ण प्रताप सिंह, बीएन सिंह, रामकृपाल सिंह, नेहरू जायसवाल, विनोद भारती, चंदभान सिंह, मोहन गिरी, धन्नी दुबे, संजय पांडे, रामवृक्ष प्रसाद, तथा बड़ी संख्या में अनेक गांवो से किसान भाई प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक फसलों की उत्पादन क्षमता एवम् होने वाले रोगों से बचाव संबधित जानकारी प्राप्त किए।

error: Content is protected !!