श्रीराम कथा के पहले दिन निकाला गया भव्य कलश शोभा यात्रा

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया भाटपार रानी – तहसील क्षेत्र के श्रीरामपुर थानांतर्गत भवानी छापर बजार में हर साल की भांति इस साल भी चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से आयोजित श्रीराम कथा में पहले दिन भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए यह कलशयात्रा हाथी, घोड़े, ढोल नगाड़ों और जय श्रीराम के नारों के साथ सिरसिया बाबू स्थित दुर्गा मंदिर से दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर होते हुए झरही नदी पर पहुंचा जहां विधि विधान से मां गंगा का पुजन कर कलश को भरा गया । उसके बाद कलश यात्रा कुसौना माता मंदिर होते हुए आस पास के सभी मंदिरों से होकर पुनः यह भव्य कलशयात्रा दुर्गा मंदिर पहुंचा । रास्ते में जगह जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई वहीं यात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया । वहीं यह कथा बाईस मार्च से शुरू होकर तीस मार्च तक चलेगा अयोध्या की पावन धरती से पधारी कथावाचिका पूज्य गौरांगी गौरी जी की मुख से हर रोज शाम छह बजे से रात दस बजे तक हर रोज श्रद्धालु अमृत कथा का रसपान कर सकेंगे। वहीं इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु समेत , रमेशचंद्र सिंह जी ,राजेश गुप्ता चुनचुन सिंह,दीपक श्रीवास्तव,सोनू जायसवाल, राजेश जायसवाल, जयप्रकाश सिंह, मुन्ना, विकास,पवन,ललन, समेत गांव के सभी वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!