नालासोपारा पूर्व तुलिज पुलिस स्टेशन में दो प्रेमियों को विवाह के बंधन में बांध दिया तूलीज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने निकाह कराया

संवाददाता नरगिस ख़ान की रिर्पोट

यूपी फाइट टाइम्स

दिनांक 23/3/2023 को तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक सराहनीय कार्य हुआ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहब ने किया एक प्रेमी जोड़े को अपने खर्चे से शादी करवा कर दिया उस जोड़े लड़का का नाम शेरे रज़ा खान और लड़की का नाम नसरीन ख़ान है जो नेहायत ग़रीब थे उनके उज्जवल भविष्य के लिए तुलिंज पुलिस इंस्टेषन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहब ने बच्चों का शादी करवा कर आशीर्वाद दिया और अच्छे से अपनी जीवन जीने का आशीर्वाद दिया और समाज के कुछ जिम्मेदार लोगों को बुलाकर उनकी शादी उनके ही समाज के रिती रिवाज के साथ करवाया और खुद उपस्थित रह कर यह अच्छा काम किया समाज में अच्छा संदेश जाएं ऐसा काम किया

शैलेन्द्र नगरकर साहब ने समाज सेवक मो.रफीक अंसारी जी समाज सेवक फारुख मिस्त्री जी समाज सेवक अमजद अली समानी भुट्टो भाई तौफीक शेख़ मस्जिद के इमाम साहब ने निकाह पढ़ाई बच्चों के जीवन खुशहाल रहे इस लिए दुआ की आज़ तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहब को बधाई देता हूं यह अच्छा काम के लिए अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ कि तरफ़ से सर आप खुब तरक्की करें और सभी तुलिंज पुलिस को बधाई देता हूं पुलिस और समाज को शैलेन्द्र नगरकर साहब से सीख लेनी चाहिए समाज प्यार से और विश्वास से चलाता शैलेन्द्र नगरकर साहब आपको इस काम के लिए सलाम करते जय हिन्द समाज सेवक भुट्टो भाई समाज सेवक फारुख भाई तौफीक भाई समाज के सभी जिम्मेदार नागरिक आप जैसे लोगों से समाज में अच्छाई ज़िंदा है अच्छा काम करते रहो समाज में ऐसे पुलिस ओफीसर की जरूरत है समाज में इस शादी में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहब व समाज सेवक सभी को मोबारकबाद देता हूं अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ कि तरफ़ से अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी

error: Content is protected !!