आपसी विवाद में युवक को पीटा

यू पी फाइट टाइम्स से संवाददाता दिलीप कुमार पाण्डेय

चायलकौशांबी मंझनपुर तहसील क्षेत्र के खुंदमीर पुर बिदाव गांव निवासी नितेश विश्वकर्मा पुत्र स्वामीनारायण ने कौशिक के साझीदारी में कनैली चौराहे पर पैथोलॉजी सेंटर की जांच केंद्र खोल रखा है कौशिक के साझीदारी में कलीम हसन ने विजया चौराहे पर पैथोलॉजी जांच केंद्र खोल रक्खा है इसी बीच किसी बात को लेकर नितेश विश्वकर्मा का कलीम हसन से विवाद हो गया बताया जाता है कि 22 मार्च को शाम 6:00 बजे कलीम हसन ने नितेश को फोन से बुलाया लेकिन नितेश नहीं गया जिस पर कलीम हसन ने अपने साथी अतीक मुजीब पप्पू कलीम का भाई आदि लोगों के साथ नितेश को घेर लिया और पिटाई करने लगे मारपीट करने के बाद गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए हैं नितेश का कहना है कि कलीम हसन उस पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बना रहा है उसकी बात ना मानने पर उसने पिटाई की है और अपने पिता की बंदूक लेकर वह मारपीट करने आया था मामले की सूचना पीड़ित नितेश ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को दी है।

error: Content is protected !!