‌ नारी शक्ति संकुल समूह के द्वारा बैठक का हुआ आयोजन

*जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

समूह की बैठक के दौरान ई-रिक्शा की चाबी का हुआ वितरण

उद्यमी पावर प्लस के द्वारा महिलाओं को रोजगार दिए जाने के किए जा रहे प्रयास

बहराइच

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत चल रहे में मिहींपुरवा के सुजौली गांव में नारी शक्ति संकुल संघ सुजौली मैला मैदान में उद्यमी पांवर महिलाओं के नेतृत्व में अभिनय व्यापार विचार किया गया जिसमें युवाओं को रोजगार पर जागरुक किया गया और
संकुल संघ के सचिव हेवनती के द्वारा जो समुह से ई रिक्शा लिया है उसकी चाबी वितरण किया गया जिसमें टी आर आई के आकाश , सतेन्द्र के द्वारा रोजगार पर जागरूक किया गया ओर योजनाओं की जानकारी दिया गया


इस दौरान आकाश ने बताया की उद्यमी पावर प्लस अभियान का उद्देश्य नए प्रकार के बिजनेस के विषय में क्षेत्र में परिवारों एवं समुदायों स्थानीय शासन के बीच जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना है ताकि महिलाएं और युवा निसंकोच अपना रोजगार स्थापित कर सकें और उनका सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि महिलाएं जागरूक हो और अपना रोजगार करें
महिलाऐं के द्वारा बनाये सम्मान का स्टाल लगाया गया
जिसमें दिलीप ,प्रेरक, शिप्रा ,रूबी संदीप सिंह ,धंन्जय पांडेय ,लक्ष्मण सिंह व सभी समुह सखी आदि उपस्थित रही

error: Content is protected !!