आबादी क्षेत्रों में लगातार जारी तेंदुए का आतंक

सुजौली में कुत्ते और चांदखांपुरवा में बकरी को तेंदुए ने बनाया निवाला

तेंदुए के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने की पिंजड़ा लगवाने की मांग

सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने किया घटनास्थल का मुआयना

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तेंदुए का आतंक जारी है
तेंदुआ जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों में दस्तक दे रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है सुजौली के आबादी क्षेत्र में स्थित गौशाला व सुजौली थाना के बगल में ही तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया वही सुजौली से कुछ दूरी पर स्थित चांदखांपुरवा गांव में रफीक की बकरी को देर रात 2 बजे तेंदुए ने घर में घुसकर उठा ले गया ग्रामीणों के हांका लगाने और चिल्लाने पर तेंदुआ भाग गया


वही सुजौली के थाने के समीप रहने वाले विनय पांडे ,सुधीर शुक्ला, विकास शुक्ला, अमित पांडे व विद्या प्रकाश पांडे ने बताया पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए का आतंक जारी है
इस दौरान तेंदुआ जंगल से आकर पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम से ही तेंदुए का आतंक शुरू हो जाता है ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की मांग की है जिससे तेंदुआ पकड़ में आ सके

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा अनिल कुमार पटेल ,वाचर सूरज शुक्ला ,विकास राजपूत मौके पर पहुंचे और तेंदुए के पदचिन्हों की पुष्टि की
ग्रामीणों को तेंदुए से बचाव के तरीके भी बताए गए हैं

error: Content is protected !!