जन संख्या नियन्त्रण कानून की मागं को लेकर 29 अप्रैल को दिल्ली कूच करने के सम्बन्ध में सासंद विनोद सोनकर को ज्ञापन सौंपा

आर पी यादव ब्यूरो चीफ
यू पी फाइट टाइम्स

कौशाम्बी:–जनपद कौशाम्बी मे 26 मार्च दिन रविवार को जन संख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा देश के प्रत्येक जिला
में जन संख्या नियन्त्रण कानून की मागं को लेकर जारी हस्ताक्षर अभियान के बाद आगामी 28 अप्रैल को देश भर के सगंठन के कार्यक्रता और पदाधिकारी भारी संख्या में गाजियाबाद दिल्ली बार्डर स्थित जे एस एफ कैम्प पर इकठ्ठा होंगे


कौशाम्बी के जनप्रतिनिधियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के नाम दिऐ गये सम्बोधित पत्र में कहा गया कि जन संख्या नियन्त्रण कानून की मागं को लेकर सहमति ना बनने पर देश के कोने कोने से एवं सभी जिले से 29 अप्रैल को सुबह 8 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए लाखों की संख्या में कूच करने का कार्यक्रम आयोजित है

प्रदेश सूचना प्रमुख राकेश चौधरी जी ने बताया की इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकरणी के सदस्य और सगंठन के मुख्य संरक्षक इन्द्रेश कुमार एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदो द्बारा हस्ताक्षरित सगंठन का मागं पत्र सौपकर सरकार द्वारा जन संख्या नियन्त्रण कानून बनाने की प्रक्रिया ‌शुरु करने का अनुरोध किया जा चुका है। सासंद आवास प्रीतमनगर प्रयागराज में ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से सगंठन के प्रदेश महासचिव
राकेश चौधरी राष्ट्रीय सहसंयोजक आकांक्षा चौधरी अमित कुमार शतीश केशरवानी कमल सिंह शंकर लाल
अंजु केशरवानी ममता शिवपति सुलेखा श्याम लता अमित सरोज नसीम अहमद यासीन आदि लोग उपस्थित रहे

error: Content is protected !!