मिशन सुरक्षा परिषद का 6 वीं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

रचनात्मक कार्यक्रम के तहत पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया तथा किया विचार गोष्ठी का आयोजन

सामाजिक न्याय आंदोलन तेज करने हेतु संगठित होने की बहुजनों से किया अपील – किरण देव यादव

बहुजनों को हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु बराबरी हिस्सेदारी भागीदारी जल्द मिले – चंद्रहास यादव

ब्युरो रिपोर्ट खगड़िया

खगड़िया। मिशन सुरक्षा परिषद का 6 वीं स्थापना दिवस खगड़िया संपर्क कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर महादलित मोहल्ले में पौधारोपण एवं सफाई अभियान चलाया गया तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, एवं “बहुजनों को सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शैक्षणिक बौद्धिक सांस्कृतिक बराबरी हिस्सेदारी भागीदारी हेतु बहुजन संघर्ष” विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर बहुजन महापुरुष पेरियार ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले फातिमा बाई ललई यादव डॉक्टर अंबेडकर जुब्बा साहनी जगदेव प्रसाद कर्पूरी ठाकुर काशीराम एपीजे अब्दुल कलाम आदि को श्रद्धांजलि दी गई, कोटि-कोटि नमन, याद किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व एवं अध्यक्षता करते हुए मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 85% बहुजन सामाजिक आर्थिक राजनीतिक बौद्धिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संवैधानिक जनतांत्रिक अधिकार से आजादी के 75 साल बाद भी वंचित है। बहुजन को जातिगत जनगणना कर हर दृष्टिकोण से 85% अधिकार मिलनी चाहिए चुकी 100 में 90 शोषित हैं इसलिए 90 भाग हिस्सा हमारा है। श्री यादव ने सामाजिक न्याय आंदोलन बहुजनों से तेज करने का आह्वान किया।


मिशन सुरक्षा परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने कहा कि बहुजनों का सर्वांगीण विकास हेतु एकजुट होकर शिक्षित संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।


एमएसपी के स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर के देशव्यापी आह्वान पर किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर किशोर यादव अधिवक्ता, युगल किशोर गुरु प्रसाद ज्ञानी पासवान मधुबाला उमेश ठाकुर दानवीर यादव धर्मेंद्र कुमार सुनील कुमार कालेश्वर ठाकुर मोहम्मद सुहेल आदि ने उद्गार व्यक्त करते हुए स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई शुभकामना दिए तथा बहुजन एकता आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द इंद्रधनुषी तहजीब बनाए रखने तथा आंदोलन तेज करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने, संगठन में अधिकाधिक संख्या में बुद्धिजीवियों को जोड़ने, बहुजन सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।


इधर समस्तीपुर में जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न पासवान के नेतृत्व में तथा सीतामढ़ी में किरण देवी यादव तथा सहरसा में विनोद यादव के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें दिलीप राज कुशवाहा विनोद सिंह रामानंद जी आदि ने भाग लिया।


सबों ने जय भीम, जय भारत, जय संविधान जय लोकतंत्र, जय छात्र नौजवान, जय मजदूर किसान, जय बहुजन, नारों को बुलंद किया।

error: Content is protected !!