खजुहा ब्लाक ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर खेल सामुदायिक शौचालय में खानापूर्ति व्यवस्था बदहाल

राजेश गौतम फतेहपुर

बिंदकी/ फतेहपुर
विकासखंड खजुहा के ग्राम पंचायत हाफिजपुर हरकरन में विकास के नाम पर जमकर खेल जिम्मेदार इन दिनों कर रहे हैं ग्राम पंचायत में जनता के मुखिया अपना नाम बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत में प्रधान बने तो विकास राम भरोसे चल रहा है लगभग 2 महीने से ऊपर होने के बाद ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी तैनात नहीं हुआ

सफाई के नाम पर फेल है सामुदायिक शौचालय में खानापूर्ति करके बना दिया गया जिसकी दीवारें धड़ाम हो रही और टाइलीकरण ध्वस्त हो रहा है प्राथमिक विद्यालय की बात करें तो रनिंग वाटर पानी पीने के लिए टोंटियां दस्त हो दही है जो ग्राम प्रधान देख कर भी अंजान है विकास के नाम पर हीला हवाली जनता को आश्वासन मिल रहा है सामुदायिक शौचालय में तैनात महिला के पति ने बताया कि कई महीनों से शौचालय में टैलीकरण ध्वस्त होता जा रहा है

शौचालय की दीवारें अभी से टूट रही हैं शौचालय में तैनात महिला कर्मचारी का वेतन ₹6000 प्रतिमाह निर्धारित है लेकिन कई महीनों से नहीं मिला और शौचालय में जो सामान का ₹3000 पैसा आता है एक बार आया है दोबारा नहीं आया यह बड़ा सवाल उठता है जब ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय और प्राथमिक विद्यालय का यह हाल है तो गांव में विकास कार्य कैसे होंगे यह बड़ा सवाल उठता है हालांकि इस संबंध में एडीओ पंचायत खजुहा ने जल्द ही जांच करके शौचालय व विद्यालय में अव्यवस्थाओं को मरम्मत कराने की बात कही है

error: Content is protected !!