नाला निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल में जिला पंचायत से नाला का निर्माण कराया जा रहा है । वही नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे हैं।
रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत के मजरे शिवप्रसाद के डेरा से नरतन के डेरा तक जिला पंचायत के मद से करीब 300 मीटर नाले का निर्माण कराया जा रहा है । जिसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । बताते चलें कि जल निकासी की व्यवस्था को सही करने के लिए नाला बनाया जा रहा है । जिससे बारिश के दिनों व घरों के पानी निकलने में होने वाली समस्या से छुटकारा मिल सके । लेकिन वह भी भ्रष्टाचारियों की भेड़ चढ़ रहा है । गांव के रहने वाले जगरूप ,राजाराम, कल्लू,रामराज, कमलेश, ने बताया कि नरतन के डेरा से शिवप्रसाद के डेरा तक लगभग 300 मीटर नाले का निर्माण होना है । जिसमे खराब किस्म को ईट व बालू के रूप में डस्ट प्रयोग की जा रही है । जिससे नाला कभी भी ध्वस्त हो सकता है । और जल निकासी की समस्या फिर पैदा हो सकती है ।
वही मामले में जेई जिलापंचायत आनंद सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी।

error: Content is protected !!