परबत्ता विधायक के प्रयास से होगा बाढ़ ग्रसित इलाके का कायाकल्प

सब एडिटर बिहार-एन कुमार

खगड़िया/ दिनाँक 28-03-2023 को
परबत्ता विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल, चीफ इंजीनियर साहित विभागीय अधिकारियों साहित जिले के वरीय पदाधिकारी परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर, विष्णुपुर ,दरियापुर भेलवा के नयागांव एवम जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन गांव का दौरा किया और बाढ़ से होने वाली समस्याओं से अवगत होकर रिंग बांध के निर्माण पर विस्तृत जानकारी लिया।

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि खगड़िया का यह इलाका हर साल बाढ़ कि त्रासदी को झेलता है इसका निदान निकालने के लिए स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार के आग्रह पर मुख्यमंत्री के आदेश पर यहां आया हूं। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हुं जल्द ही इसका स्थायी निदान निकलेगा।

ज्ञात हो कि परबत्ता विधानसभा के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार के आग्रह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मंत्री संजय कुमार झा बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लेने पहँचे हैं। , रिंग बांध निर्माण और जी ऐन बांध के क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत , स्पर का मरम्मत आदि महत्वपूर्ण कार्यों का आकलन किया और जल्द जरूरी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन ग्राम में नरेश दास के घर से गंगा किनारे पत्थर नोज तक रिंग बांध निर्माण । (यह कम ऊँचाई का रिंग बांध है, जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों पर बाढ़ का खतरा बना रहता है। इस रिंगबांध को ऊँचा करने की आवश्यकता है, जिससे बाढ़ के समय ग्रामीणों के फसल तथा घर सुरक्षित हो सके।

गोगरी-नारायणपुर गंगा तटबंध के KM 13.50 से 21.50 के पास नया गांव रिंग बांध (करीब 10.50 KM लंबाई) के निर्माण की संभावना का तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया। उसके बाद गोगरी प्रखंड के बिरवास गांव में कोसी से हो रहे कटाव निरोधी कार्यों का जायजा लिया साथ में जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और सबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार , आर एन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सौढ उत्तरी मुखिया उमेश सिंह, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, दरियापुर भेलवा रामविनय कुंवर, जोराबरपुर मुखिया चंद्रवंसी, खिराडीह मुखिया राहुल कुमार, जेडीयू नेता शशिकांत मंडल, पैकांत मुखिया सिंकु पासवान , माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, मंटू शर्मा, पंचायत समिति लालरत्न सिंह, रवि यादव , पंचायत समिति मिथलेश कुमार, राहुल राज, निलेश पासवान , मधुकर कुमार , बिट्टू , नागमणि कुमार,गौतम पोद्दार आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!