बच्चों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा अभिभावक हुए मंत्रमुग्ध 2023

संवाददाता दिलीप पांडेय

कौशाम्बी।भीटी स्थित कौशांबी प्रेसिडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 27 मार्च को वार्षिकोत्सव 2023 का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल भीटी के सभी अभिभावक और रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई केपीएस भीटी के छात्र एवं छात्राओं ने वार्षिकोत्सव के इस मुख्य बेला पर सांस्कृतिक संध्या कलरव का आयोजन किया और अपने प्रदर्शन के बलबूते उपस्थित समस्त जनता जनार्दन को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों के प्रदर्शन से उनके माता पिता जो अपने बच्चों की कार्यक्रम को देख रहे थे उनकी आंखों में आंसू थे और एक गर्व की अनुभूति का एहसास भी उनको हो रहा था बच्चों ने सरस्वती वंदना गणेश वंदना का मंचन करके जहां भारतीय संस्कृति की परंपरा को जीवंत किया वही बम बम बोले, राधा रुकमणी एक्ट, रामायण एक्ट, का मंचन करके भक्ति की रस धारा का प्रवाह का संचार केपीएस भीटी के प्रांगण में करवा दिया वही मोबाइल थीम एक्ट के माध्यम से समाज में मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग को दर्शाने का भी कार्य किया वही रंग मंच के माध्यम से केपीएस भीटी के नन्हे नन्हे बच्चों ने लूंगी डांस फैशन शो आदि का मंचन करके मॉडर्न सोसायटी का नजारा भी पेश करने का प्रयास किया वही फनी डांस करके उपस्थित जनता को हंसा हंसा करके सबका मन मोह लिया और अपने अद्भुत प्रतिभा प्रदर्शन के माध्यम से देश भक्ति एक्ट करके देश के प्रति प्रेम को दर्शाने का भी कार्य किया

संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एक सशक्त माध्यम होता है समाज को गति प्रदान करने के लिए शिक्षा के माध्यम से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव होता है हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार है कभी भी किसी को शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता और मैंने हमेशा प्रयास किया है कि बच्चों को उच्च शिक्षा के मापदंडों पर शिक्षा प्रदान करते हुए समाज के विकास में एक रीड की हड्डी हमारे छात्र एवं छात्राएं बने ऐसा मेरा प्रयास है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा

कार्यक्रम के दौरान संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने भी बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा किया और कहा कि शिक्षा ही वह सेतु है जिसके माध्यम से परिवार समाज देश का विकास संभव है कार्यक्रम का संचालन क्लास 12th की अंजलिना महक ,दीपा, नीलू तथा रीता ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा केपीएस प्रधानाचार्य रत्नाकर शर्मा केपीएस भीटी के प्रधानाचार्य सुशील त्रिपाठी उप प्रधानाचार्य प्रकाश किड्जी प्रधानाचार्य शिवांगी केसरवानी एवं संस्थान के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.।

error: Content is protected !!