केन जल आरती का हुआ आयोजन, भक्तों ने लगाए मां केन के जयकारे

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ बांदा

बांदा (मंगलवार) 28 मार्च

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी केन जल महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


समिति के जिला मीडिया प्रभारी श्री मितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी देते हुए कि माता केन की आरती का कार्यक्रम बांदा के तत्कालीन जिलाधिकारी श्री हीरालाल जी द्वारा प्रारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत तब से आज तक अनवरत यह कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के महेश कुमार प्रजापति की अगुवाई में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाता है।

केन जल की आरती का उद्देश्य हमारी संस्कृति एवं जनपद की प्राण दायनी मां केन जोकि अमूल्य धरोहर है को नमन कर उसको संरक्षित करना तथा जल से संबंधित समस्त जलाशयों को साफ तथा सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है अतः हम सबको इसपर अग्रसर रहना होना चाहिए।


कार्यक्रम में उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है तथा हम सबको इसके लिए प्रतिज्ञाबद्ध होना होगा। आगे जिलाध्यक्ष श्री प्रजापति ने रामनवमी के महापर्व की सभी को बधाई दी एवं।अपने – अपने घरों में दीप जलाकर रामनवमी पर्व को खुश हाली के साथ मनाए जाने के लिए कहा।


इस दौरान कार्यक्रम में तमाम भक्तजन लोग एवं समिति के प्रमुख पदाधिकारीगण मौजूद रहे। आज केन आरती के दौरान मायानगरी मुंबई में ब्राइडल ब्यूटीशियन कार्यक्रम के दौरान बांदा से स्माइली ब्यूटी पार्लर के संचालिका श्रीमती ज्योति गुप्ता जी को ब्राइडल पुरस्कार सम्मानित किया गया आज इसी के दौरान केन जल आरती के दौरान उनको फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।


कार्यक्रम दौरान उपस्थित रेवती गुप्ता पूजा राजपूत नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष अनशनकारी महावीर सैनी नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश प्रजापति जिला महा प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति विक्की बनिया सदर तहसील अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह रामकेश प्रजापति आदि कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!