नवरात्रि के मद्दे बूढ़ेस्वर नाथ बाबा मंदिर बना आस्था का केंद्

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्या

लाखों की संख्या में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का होता है आगमन

नवरात्रि विशेष पर योगी सरकार ने अखंड रामायण पाठ आयोजन के दिए निर्देश

(कई ग्राम पंचायतों ने बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर में किया अखंड रामायण पाठ का आयोजन)

शिवपुर/बहराइच-
खंड विकास अधिकारी शिवपुर आदित्य तिवारी के नेतृत्व व ग्रा0वि0अ0 राजेन्द्र कुशवाहा की मौजूदगी में नवरात्रि विशेष के उपलक्ष्य पर शासन द्वारा ग्राम सभा के विशेष मंदिरों में भव्य तरीके से अखंड रामायण पाठ के आयोजन के निर्देशों के क्रम में आज बुधवार को न्यायपंचायत स्तरीय मंदिरों मे भव्य तरीके से संगीतमय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ तथा संबंधित ग्राम प्रधान द्वारा पूजन अर्चन किया गया।

क्षेत्र में अति प्रसिद्धि प्राप्त मनोवांछित के दाता बाबा बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर महदेवा मे रामपुर धोबिया तथा रायगंज के ग्रामप्रधानों द्वारा बिभिन्न बाद्ययंत्रों व साउंडसर्विस सहित संगीतमय भव्य अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा द्वारा बताया गया कि अखंड रामायण पाठ के साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है

जिसमें सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, जनआवाम, श्रद्धालुओं तथा साधु महात्माओं को भोजन प्रसाद हेतु सादर आमंत्रित करता हूं और अपना संपूर्ण प्रयास करूंगा कि संगीतमय अखंड रामायण पाठ शासन की मंशा के अनुरूप भव्यता के साथ संपन्न हो सके ।

इस अवसर पर प्रधान रायगंज शैलेंद्र कुमार वर्मा,, प्रभात कुमार अपने साथियों सहित मौजूद रहे,, वहीं पंडित गंगाराम पाठक, गुड्डू महाराज, पत्रकार- आर एन तिवारी, निरंकार मिश्रा, मनोज कुमार, रामलाल राही, स्वीपर, कमला प्रसाद कश्यप, विपिन कुमार जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि रामपुर, रमेश गुप्ता के साथ अन्य काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!