राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भवंस मेहता पीजी कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्यूरो चीफ आर पी यादव के साथ निहाल शुक्ला

कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर मंडलीय जन संपर्क अधिकारी प्रयागराज डॉ. पंकज कुमार, सीनियर लैब टेक्नीशियन, जिला चिकित्सालय, मंझनपुर मोती लाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मूरतगंज , डॉ. राहुल वर्मा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं रक्तदान के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस शिविर में बीस रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव के मार्ग निर्देशन में समस्त कार्यकलापों को सफलता पूर्वक निष्पादित किया गया। समन्वयन का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र अग्रहरि ने किया। इस शिविर में कौशाम्बी जनपद के महाविद्यालयों में सर्वाधिक रक्तदान का रिकॉर्ड भवंस मेहता महाविद्यालय द्वारा बनाया गया।

इस अवसर पर प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रो. श्वेता यादव , डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विमलेश सिंह यादव, डॉ. सतीश कुमार तिवारी, डॉ. योगेश मिश्र , डॉ श्रध्दा तिवारी , डॉ. मो. आदिल, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, डॉ. अनुज कुमार तिवारी, डॉ. राहुल राय , डॉ. महेंद्र उपाध्याय, डॉ. नीति मिश्रा , दीपक कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!