शतचंडी महायज्ञ के आठवें दिन आये मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर किया गया स्वागत

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जनपद के नव सृजित हेतिमपुर नगर पंचायत के कोटवा बावन मोर्चा में हो रहा शतचंडी महायज्ञ एवं रामलीला आयोजन में आठवें दिन अनेक गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि के रुप शामिल हुए।जिनमे भाजपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेंद्र यादव एवम नन्हें राय प्रमुख रहे।

महायज्ञ कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथीयों को टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। भाजपा नेता वीरेंद्र यादव ने क्षेत्र की समस्त सम्मानित जनता को नवरात्री पर्व की अनंत शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में हेतिमपुर नगर पंचायत से सटे भैंसहा ग्राम सभा के नन्हे राय और उनके टीम भी शतचंडी महायज्ञ एवं रामलीला मंच के मुख्य अतिथि बने। उन्होंने मंदिर परिसर में हो रहे शतचंडी महायज्ञ के कर्ताधर्ता एवम् महायज्ञ में आए भक्तो को रामनवमी की बधाई दी।। आपको बताते चलें कि हर साल यहां नवरात्रि में विशेष पूजा अर्चना करने वाले भक्तो की भारी भीड़ लगती है दूर दराज से आए श्रद्धालुओ की भीड़ उमडती है i इस बार शतचंडी महायज्ञ होने से कोटवा बावन मोर्चा शक्ति पीठ मंदिर नवरात्र के प्रथम दिन से ही भक्तो की तांता लगा है मंदिर परिसर में अनेक श्रद्धालू परिक्रमा पूजा अर्चना मे लगे हुए हैं।

मंदिर परिसर में आने वाले लोगों की भीड़ हर साल से कुछ ज्यादा ही दिख रही है।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु के साथ अनेक विशिष्ट अतिथि मंच से फीता काट कर शतचंडी महायज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया जिनमे त्रिभुवन सिंह, हरिकेश सिंह, पारस विश्वकर्मा, गुलाब यादव पूर्व ग्राम प्रधान कोटवा, टोनी भारती, समसुद्दीन अंसारी, संजय कन्नौजिया, श्रीराम सिंह, इत्यादि प्रमुख रहे। इस दौरान हरिलाल सिंह पूर्व प्रधान, मुन्ना पासवान ग्राम प्रधान कोटवा, धन्यजय पांडेय, प्रदीप यादव, जयराम सिंह, परमात्मा सिंह, सगीर राना, उमेश निषाद, राधेश्याम सिंह, ताराचंद गुप्ता, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं,बच्चे और साधु संतो की उपस्थित मौजूद रही

error: Content is protected !!