अजमेर से बैंगलोर, मैसूर एवं चैन्नई रूट पर हो नियमित ट्रेन का संचालन: सांसद भागीरथ चौधरी

अजमेर
अश्विन कटारिया

सांसद चौधरी ने केन्द्रिय रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, व्यक्तिषः मिलकर रखी मांग
राजस्थान से कर्नाटक तक रेल मार्ग पर गत 50 वर्षों में कोई भी दैनिक ट्रेन का संचालन नही हुआ है आज तक
अजमेर से कोल्हापुर एंव चैन्नई तक नई टेªनो के संचालन की स्वीकृति की भी रखी मांग
अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने राजस्थान से दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडू आदि राज्यों के विभिन्न शहरो हेतु आज तक नियमित अर्थात दैनिक ट्रेन का संचालन नही होने से अजमेर रेल्वे स्टेषन से पूर्व में संचालित गाडी संख्या 16209-16210 अजमेर मैसूर एंव गाडी सख्ंया 16531-16532 अजमेर बैंगलोर टेªन में से किसी भी एक टेªन का नियमित संचालन स्वीकृत कराने की मांग करते हुये अजमेर से कोल्हापुर एंव अजमेर से चैन्नई तक नवीन ट्रेन के संचालन की मांग करते हुये रेल्वे बोर्ड से अविलम्ब सक्षम स्वीकृति जारी कराने हेतु केन्द्रिय रेल मंत्री श्री अष्विनी वैष्णव को पत्र लिखा और उन्हे अवगत कराते हुये बताया कि वर्तमान में राजस्थान प्रदेष के विभिन्न जिलों यथा-अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चित्तोड़, उदयपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, जालौर, राजसमन्द आदि से लाखों लोग गत 40-50 वर्षाें से दक्षिणी भारत के महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू आदि राज्यों के इचलकरनजी, कोल्हापूर, पूना, हूबली, बैंगलोर, मेसूर, चैन्नई, केआरपुरम, यषवन्तपुर आदि ओद्योगिक एवं व्यापारिक शहरों में निवासरत होकर अपने-अपने उद्योग-धन्धों एवं नौकरी पेषा क्षेत्र में रोजगाररत हैं। और आज यही प्रवासी राजस्थानी भाईयों को अपने पारिवारिक कारणों से अपने मूल निवास स्थान राजस्थान के शहर, गांव आने-जाने हेतु रेल यातायात सुविधा का पर्याप्त संचालन नहीं होने से अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा हैं। हालांकि रेल्वे में कहने को तो राजस्थान एवं कर्नाटक के बीच 09 जौडी ट्रेनों का संचालन कर रखा हैं, जिसमें से 05 साप्ताहिक व 04 द्विसाप्ताहिक हैं। जिनमें मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस, यषवन्तपूर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस, मैसूर-उदयपुर हमसफर एक्स., मैसूर-अजमेर द्विसाप्ताहिक, यषवन्तपूर-बीकानेर द्विसाप्ताहिक एवं बैंगलोर-अजमेर साप्ताहिक आदि प्रमुख हैं। लेकिन ताज्जूब की बात तो यह हैं कि पिछले 70 वर्षों में आज तक राजस्थान से दक्षिणी भारत की ओर एक भी नियमित ट्रेन का संचालन नहीं हुआ हैं। अर्थात एक भी ट्रेन दैनिक नहीं चली हैं। चूंकि प्रवासी राजस्थानी बन्धू समय-समय पर अपने-अपने गांव, परिवार सहित आते-जाते रहते हैं। लेकिन ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण प्रवासीयों को अधिकाषंतया या तो वैटिंग टिकट में ही सपरिवार यात्रा करनी पड़ती हैं। या फिर जान जोखित में डालकर इस लम्बे मार्ग पर चलने वाली बसों में यात्रा करने हेतु मजबूर होना पड़ता हैं। ज्ञात रहे कि उक्त सभी संचालित ट्रेनों का राजस्व अच्छा हैं। जबकी वर्तमान में संचालित सभी 09 ट्रनों में काफी भीड़ होने से ऑफ सिजन में भी रिजर्वेषन आसानी से नहीं मिलता हैं। और जनरल बोगी भी कम होती हैं। तो दूसरी और सिजन में तो उक्त ट्रेनों में अधिकाषंतः रिजर्वेषन नोरूम मिलता हैं। और तो और आगामी 04 माह तक का रिजर्वेषन वेटिंग में ही रहता हैं। और चार्ट बनने तक कन्फर्म होने का इन्तजार इन प्रवासी बन्धुओं द्वारा किया जाता हैं। उनके सब्र का बांध तो उस समय टूटता हैं, जब चार्ट बनने के बाद भी टिकट कन्फर्म नहीं होता हैं और उनके प्रदेष आने की सारी की सारी तैयारियां धर रह जाती हैं। और उस समय प्रवासी राजस्थानी बन्धुओं द्वारा राजस्थान प्रदेष के नेताओं को मन ही मन कोसते हैं कि चुनाव के समय राजस्थान के नेता यहां आकर मतदान के लिए मजबूर करते हैं और चुनावी प्रलोभन एवं आष्वासन तो दे देते हैं लेकिन इस दिषा में ठोस प्रयास नहीं होने के कारण आज इनमें रोष व्याप्त हैं।अतः उपरोक्त सभी तथ्यों का ध्यान मंे रखते हुये अजमेर रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त रेल यात्रायात सुविधाओं के साथ-साथ नई टेªनों के संचालन के साथ-साथ संचालित टेªनों के विस्तार की महती आवश्यकता हेतु आप अजमेर से संचालित होने वाली गाडी संख्या 16209-16210 अजमेर-मैसूर द्विसाप्ताहिक ट्रेन अथवा गाडी संख्या 16531-16532 अजमेर-बैंगलोर साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढाकर अर्थात किसी एक का संचालन सप्ताह के सातों दिन कराने की सक्षम स्वीकृती अविलम्ब जारी करावें। इसके साथ-साथ अजमेर से कोल्हापूर एवं अजमेर से चैन्नई के मध्य साप्ताहिक/द्विसाप्ताहिक ट्रेनों के संचालन की नई स्वीकृति भी जारी करावेें। क्योंकि वर्तमान में चैन्नई जाने हेतु जयपुर या जोधपुर से ट्रेन संचालित होने से अजमेर परिक्षेत्र के पेसैंजरों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। आषा हैं आप इस सम्बन्ध में शीघ्र ही सकरात्मक सहयोग प्रदान कर सभी राजस्थानी प्रवासी बन्धूओं को रेल सुविधाओं का अधिकाधिक समग्र लाभ प्रदान कराकर मुझे अनुग्रहीत करेंगें।

error: Content is protected !!