घर के बाहर बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्या

तेंदुए के हमले में घायल बुजुर्ग को सीएचसी मोतीपुर किया गया रेफर

कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के धनियाबेली गांव का मामला

तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने के सोलर लाइट की मांग

बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनिया बेली गांव में बीती रात तेंदुए ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया बुजुर्ग घर के बाहर मवेशी को चारा खिला रहा था इसी दौरान अचानक खेत से निकल कर आए तेंदुए ने हमला कर दिया तेंदुए के हमले में बुजुर्ग घायल हो गया इस दौरान गांव में हड़कंप मच गया


और काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा सुजौली रेंज के वन कर्मियों को तत्काल सूचित कर दिया गया मौके पर पहुंचे वन दरोगा अनिल कुमार पटेल ,वनरक्षक दयानंद के साथ कई वन कर्मी मौके पर पहुंचे


इस दौरान 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई मौके पर इएमटी मोहनलाल और पायलट शरीक गाजी एंबुलेंस लेकर पहुंचे
इस दौरान वन दरोगा अनिल कुमार पटेल के द्वारा घायल बुजुर्ग लाला पुत्र भगोती निवासी धनिया बेली को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले जाया गया


जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है

वह इस दौरान वहां पर मौजूद निशा यादव ने बताया कि लगातार आबादी क्षेत्रों में तेंदुए के हमले बढ़ते जा रहे हैं तेंदुए ने इससे पहले भी पालतू मवेशियों को निवाला बनाया है जिसके चलते वह काफी परेशान है
गांव में रात में अंधेरा छाया रहता है जिसके चलते तेंदुए लगातार पालतू मवेशियों पर हमलावर हो रहा है उन्होंने गांव में सोलर लाइट की मांग भी की है
वह इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी सुजौली राम कुमार ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना मिली है मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है वनकर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को बचाव के तरीके भी बताए गए हैं और भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी वनकर्मी लगातार गश्त करेंगे

error: Content is protected !!