चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर लगा विशालकाय मेला

उमड़ा आस्था विश्वास का महा जन सैलाव

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जनपद के नव सृजित हेतिमपुर नगर पंचायत के कोटवा बावन मोर्चा शक्ति पीठ कोट मैया मंदिर में नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी जहां चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर मां भगवती के स्थान पर सदियों से चली आ रही लोक और आस्था के रामनवमी महापर्व पर विशालकाय मेला लगा जहां भक्तों का भारी भीड़ उमड़ पड़ा। मन्दिर के पुजारी ने बताया कि यहां बावन मोर्चा शक्ति पीठ कोट मैया बावन बीगहा में मंदिर का क्षेत्र फैली हुई थी लेकिन धीरे धीरे मंदिर परिसर की भूमि अतिक्रमण होती गई अभी भी मंदिर परिसर को छोड़कर अन्य बाकी जमीन पर लोगो ने खेती करने लगे हैं यहां सदियों से मेला लगता है और यहां इस मंदिर पर जो भी भक्त सच्चे दिलों से अपनी मन्नते मांग लेते हैं उनकी हर मुरादें पूरी होती है। मेले में जगह-जगह प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। मेले में आए श्रद्धालु जमकर मेले का लुत्फ उठाते रहे।

सुबह से ही हेतिमपुर नगर पंचायत के कोटवा बावन मोर्चा शक्ति पीठ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । तथा शक्ति पीठ कोट मैया के स्थान पर 5बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मेले में रंग बिरंगी खिलौने,झूले, मिट्ठाईया, सौन्दर्य प्रसाधन के सामान तथा मिठाई की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ लगी रही वही श्रद्धालु खरीदारी करते हुए नजर आए। आपको बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी लोक आस्था के महापर्व चैत्र रामनवमी पर हेतिमपुर कोटवा बावन मोर्चा स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों से लोग नवरात्रि पर्व पर माता के मंदिर माथा टेकने आते हैं आते हैं। ऐसी मान्यता है कि मेले में आए श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती है। इस बार शतचंडी महायज्ञ होने से मंदिर परिसर में आस्था और श्रद्धा विश्वास पहले से अधिक हो गया है ज्यातर लोग नवरात्रि में पूजा अर्चना और कराड़ी चढ़ाते हैं तथा माता के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर अपनी मन्नते है यहां दूर दूर से आए श्रद्धालुओ मेला का जमकर लुफ्त उठाते हैं। मेले में विभिन्न जगहों से आए श्रद्धालुओ ने बावन मोर्चा शक्ति पीठ मंदिर में नवरात्रि पर्व विशेष पूजा अर्चना रहता है

error: Content is protected !!