स्कूली बच्चों ने मनाया विदाई समारोह

राम जी साहु रिपोटर

हंडिया धनुपुर – हाईटेक मॉडर्न पब्लिक स्कूल कलना धनुपुर में छात्र-छात्राओं ने बड़े धूमधाम से फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने स्कूल के सीनियर बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया इसके तहत स्कूल के 7 वीं कक्षा के बच्चों व स्कूल प्रबंधक ने 8वीं के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत बच्चों ने नित्य संगीत को प्रस्तुत तो किया ही साथ ही साथ स्कूल में बिताए हुए पलों और अनुभवों को साझा किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व सदस्य जिला पंचायत भदोही श्री मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा हर ताले की चाबी है इसे जहां चाहो प्रयोग कर सकते हैं साथ ही साथ उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और अच्छे अंक प्राप्त किए बच्चों को तथा नित्य संगीत में भाग लिए बच्चों को पुरस्कार भी दिया।

वहीं पर विद्यालय के प्रबंधक राम जी साहू ने सभी छात्र छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया उन्होंने कहा इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है उन्होंने कहा स्कूल में अपनी जिम्मेदारियां और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया उन्होंने विभिन्न मौकों पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन महादेव साहू ने छात्रों के बेहतर कल की कामना की इस मौके पर प्रमुख शिक्षकों में बबलेश कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, हरीश, सर्वेंद्र, ममता गुप्ता, मनीषा, सीमा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!