जल है तो जीवन है और जीवन है तो कल है..!

आर पी यादव ब्यूरो चीफ यू पी फाइट टाइम्स

कौशाम्बी:–कहते हैं कि जल है तो जीवन है और जीवन है तो कल है! लेकिन यह कल कैसे सुरक्षित रहे?जल केवल मानव जाति के लिए ही नही बल्कि जीव-जन्तुओं और पेड़ पौधों के लिए भी आवश्यक है पृथ्वी पर जल के बिना जीने की कल्पना नहीं की जा सकती है समस्त जीव जगत का आधार ही जल है!आज अगर कोई सबसे बड़ी समस्या है तो वह है पानी की,गर्मी के दिनों में तो यह और भी विकराल रूप धारण कर लेती है! एक- एक बाल्टी पानी के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है यह और बढ़ती जाएगी! ऐसे में जरूरी है पानी का उपयोग सोच-समझ कर करें बेवजह पानी न बहाएं सबसे जरूरी है बारिश के पानी का संचय करना चाहिए बरसात के पानी का अगर सही तरीके से संचय हो तो पानी की किल्लत से बचा जा सकता है!आज भी कुछ राज्यों के गांवों में तालाब और कुआं हैं इन नदियों तालाबों और कुओं की देखभाल करें उन्हें गंदगी से बचाएं याद रखा जाना चाहिए कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है।

error: Content is protected !!