जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थ/अवैध शस्त्र समेत कुल 03 अभि0गण एवं वांछित/वारण्टी एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 20 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया

बदायूं से ब्यूरो नरेश पाल

     डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन मे अवैध शस्त्र/शराब एवं अवैध मादक पदार्थ रखने/क्रय/विक्रय/तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2023 को *थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा 01 नफर अभियुक्त अमन राठौर पुत्र देवेन्द्र सिह  निवासी  ग्राम नगला शर्की थाना सि0 लाईन जनपद बदायूँ को 04 किलो गांजा समेत गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/23 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।













थाना बिसौली पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त आकाश यादव पुत्र नरेश यादव निवासी परवेजनगर थाना बिसौली जिला बदायूँ को एक अदद रायफल 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज समेत गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 192/2023 धारा 3/25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के समक्ष पेश किया गया । थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभि0 मो0 रफी पुत्र नत्थू अली बंजारा नि0 मो0 छोटा परा कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ को 01 अदद चाकू नाजायज समेत गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभि0 मो0 रफी उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इस्लामगंज मे डेढ माह पूर्व सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के आरोप अंकित किये गये थे तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/2023 धारा 376D/506/34 भादवि व 5J(ii)/6 पाक्सो एक्ट बनाम 1. बब्लू पुत्र आशाराम 2. राजू पुत्र सूरजपाल 3. पिन्टू पुत्र सरनाम निवासीगण ग्राम इस्लामगंज थाना अलापुर जनपद बदायूँ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना स्वंय प्रभारी निरीक्षक अलापुर हरपाल सिंह बालियान द्वारा ग्रहण करते हुए घटना की सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गई इस घटना को डा0 ओ0पी0 सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ द्वारा गम्भीरता से लेते हुए तत्काल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुए प्रभावी विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार, श्री अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं श्री कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिहं बालियान के नेतृत्व मे पुलिस टीम अलापुर द्वारा दिनांक 31.03.2023 को ग्राम इस्लामगंज बस अड्डे से मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभि0 राजू पुत्र सूरजपाल कुम्हार नि0 ग्राम इस्लामगंज थाना अलापुर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया, *थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा 01 नफर वाछित अभियुक्त रिंकू पुत्र स्व श्री राममूर्ति उर्फ रामउत्ती निवासी ग्राम डहरपुर थाना दातागंज जनपद बदायूं हाल निवासी ग्राम जमालपुर थाना हजरतपुर जिला बदायूं को संबंधित मु0अ0सं0 40/2022 धारा 363/366/376(3) भादवि व 5J(II)/6 पोक्सो एक्ट मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त तेजेंद्र पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम पिवारी थाना इस्लामनगर जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 111/22 धारा 354/354a/354b भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट को गिरफ्तार किया गया एवं थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गगन गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी आमला तिराहा टंकी के पीछे कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 133/2010 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट को गिरफ्तार किया गया।

*शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा 07 नफर अभियुक्त 1. दीपक पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रम्पुरिया थाना बिसौली जिला बदायूँ 2. पृथ्वीपाल पुत्र सरदार सिंह 3. होरीलाल पुत्र सरदार सिंह 4. तेजपाल पुत्र सरदार सिंह 5. खेतल सिंह पुत्र तेजपाल नि0गण ग्राम पुरोहित खेडा थाना बिसौली जिला बदायूँ 6. वीरपाल सिंह पुत्र विशम्बर दयाल 7. छोटेलाल पुत्र लालाराम नि0गण ग्राम हुसैनपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया, थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1. प्रेम शंकर पुत्र महाराज सिंह 2. मूलचंद पुत्र महाराज सिंह नि0गण ग्राम बिहारीपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं 3. अमरपाल पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम सराय मुड़िया खगी थाना मुजरिया बदायूं 4. स्वराज हिमचल निवासी रमपुराएनुदीन थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया, थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. शेखर पुत्र अशोक 2. सोनू पुत्र ओमप्रकाश नि0गण मोहल्ला झाझंनराय कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया, थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. सत्यपाल पुत्र श्यामलाल 2. श्री कृष्णा पुत्र रामलाल नि0गण ग्राम कुंवरपुर चांदन थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया एवं थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त अनेक पाल पुत्र नोनी सिंह निवासी ग्राम निमठोली थाना वजीरगंज जिला बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

error: Content is protected !!