नामांकन मेला में हुए 51 प्रवेश,तहसीलदार ने बाँटी पुस्तकें

  • प्रतिदिन के रचनात्मक कार्यो का समुदाय हो प्रचार प्रसार- खण्डशिक्षा अधिकारी

आर पी यादव के साथ बंशी लाल

कौशाम्बी। कड़ा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में शनिवार को नवीन नामांकन मेला व नए सत्र की पुस्तक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा किरन पाण्डेय रहीं।


विद्यालय स्टाफ के सहयोग के पहले ही दिन हुए नए नामंकन में इक्यावन छात्रों का प्रवेश देखकर तहसीलदार व खण्डशिक्षा अधिकारी ने शिक्षक अजय साहू समेत विद्यालय के प्रधानाद्यापक बीरेंद्र शंकर, शिक्षक- शिवम केशरवानी,राम प्रसाद,आशीष श्रीवास्तव,राजेश शर्मा,राजकुमार,राठौर शशि देवी के प्रयासों की सराहना की।


तहसीलदार संतोष कुमार ने कम्पोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग के शिक्षक अजय साहू व उनके टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि,विद्यालय मे शिक्षण कार्य के अलावा हो अन्य रचनात्मक कार्य अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणाश्रोत है। बच्चे हमारा भविष्य है और उनके सुनहरे भविष्य के निर्माण की नींव रखना सभी शिक्षकों का कर्तव्य है।

खण्डशिक्षा अधिकारी किरन पाण्डेय ने कहा गया कि प्रतिदिन के रचनात्मक कार्यों का प्रचार प्रसार अभिभावकों व समाज मे अवश्य किया जाए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राठौर शशि देवी द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!