क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही तेंदुए की दहशत

देर रात अस्पताल परिसर में घुसा तेंदुआ

वही सुजौली के बेरी घाट पुल के पास पेड़ पर चढ़ा दिखा तेंदुआ

लगातार हो रही तेंदुए की दस्तक से परेशान ग्रामीण

जिला ब्यूरो चीफ उदय कुमार मौर्य

बहराइच जिले के कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में इन दिनों आबादी क्षेत्रों में लगातार तेंदुए की दहशत जारी है इस दौरान बीती रात तेंदुआ सुजौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घुस गया वहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी सत्यवती ने तेंदुए को देखा तो डर गई
इस दौरान सत्यवती ने बताया कि आए दिन तेंदुआ आस-पास अस्पताल परिसर के दिख जाता है
वही सुजौली रेंज के ही बेरी घाट पुल के पास एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा दिखा
वही दूसरा तेंदुआ नीचे बैठा दिखा
तेंदुए को देख ग्रामीण दहशत में आ गए तेंदुए की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है आबादी क्षेत्रों में लगातार तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है वहीं ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिनों में तेंदुए ने पालतू मवेशियों को निवाला भी बना लिया है
ग्रामीणों के मुताबिक उनके पालतू पशुओं को तेंदुआ निवाला बनाता है लेकिन उनको मुआवजा नहीं मिल पा रहा है
वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है

सूचना वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया है

error: Content is protected !!