थाना कादरचौक पुलिस को मिली बडी सफलता दौराने चैकिंग 03 नफर पशु चोर तस्करों को मय एक गाडी पिकअप लोडर सं0 UP 81 CT 5368 व मय चोरी की चार भैंस (कीमत लगभग दो लाख रूपये) व दो तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू नाजायज बरामद के गिरफ्तार किया गया

बदायूं से ब्यूरो नरेश पाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0पी0 सिंह बदायूँ के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 04.04.2023 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम भूडा भदरौल के वन विभाग के कीकड के जंगल में से अभि0गण 1. यासीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज 2.भागमल पुत्र फकीरा निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज वर्ष 3.यूसुफ पुत्र उस्मान नि0 नदरई थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज को मय एक गाडी पिकअप लोडर सं0 UP 81 CT 5368 व मय चोरी की चार भैंस (कीमत लगभग दो लाख रूपये) व एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद चाकू नाजायज बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 137/2023 धारा 379/411/413 भादवि व धारा 3/25(1b) A.Act व 4/25 A.Act पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-अभि0गणों 1.यासीन पुत्र अब्दुल्ला 2. भागमल पुत्र फकीरा 3. यूसुफ पुत्र उस्मान नि0 गण नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज से पूछताछ की गई तो सभी अभियुक्तगणों ने एक स्वर मे बताया कि दिनांक 2/3-4-2023 की रात्रि मे हमने अपने साथी 1.रमजान पुत्र सिकन्दर निवासी नदरई थाना कोतवाली जिला कासगंज 2. वाजिद पुत्र खुशी मोहम्मद हाल नि0 नदरई थाना कोतवाली जिला कासगंज मूल निवासी हरियाणा के साथ ग्राम सिवाया हामिदपुर रोड पर एकान्त मे बने मकान के बाहर बँधी चार भैसे खोलकर बुलैरो पिकअप मे चढा ली थी। उसी दौरान लोंगों के जग जाने के कारण हम लोग जल्दी से गाडी में भैंसो को लादकर भाग गये थे। लेकिन गाँव के लोग तथा पुलिस इधर उधर भैंसो की तलाश कर रही थी जिस कारण हम लोग भूडा भदरौल के जगंल मे रुक गये थे। वहाँ से निकल नही पाये थे। कि आज पुलिस ने हमें पकड लिया तथा हमारे दो साथी रमजान और सिकन्दर जंगल का फायदा उठाकर भाग गये थे। हम हर महीने भैस चोरी करके बाजारो मे बेच देते है। उन्ही रुपयो से अपने परिवार का पालन पोषण करते है कि आज आपके थाने की पुलिस ने हमें पकड लिया ।
गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम भूडा भदरौल के वन विभाग का जंगल
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

  1. यासीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज
  2. भागमल पुत्र फकीरा निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज
  3. यूसुफ पुत्र उस्मान नि0 नदरई थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
    बरामदगी का विवरण
    1.एक गाडी पिकअप लोडर सं0 UP 81 CT 5368 बरामद
  4. चोरी की चार भैंस (कीमत लगभग दो लाख रूपये) बरामद
  5. एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
  6. एक तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद
    5.एक अदद चाकू नाजायज बरामद
    आपराधिक इतिहास
    अभि0 1. यासीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज
    1.मु0अ0सं0 407/2015 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस
    2.मु0अ0सं0410/2015 धारा147/148/149/307भादवि व 3/5/8 गौवध अधि0,11(क)पशु क्रूरता अधि0,3/25 A.Act थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस
    3.मु0अ0सं0 412/2015 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस
    4.मु0अ0सं0 640/2015 धारा 3/25 A.Act
    5 मु0अ0सं0 137/2023 धारा 379/411/413 भादवि व धारा 3/25(1b) A.Act व 4/25 A.Act.
    अभि0 2.भागमल पुत्र फकीरा निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज
  7. मु0अ0सं0 137/2023 धारा 379/411/413 भादवि व धारा 3/25(1b) A.Act व 4/25 A.Act
    अभि0 3.यूसुफ पुत्र उस्मान नि0 नदरई थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
    1.मु0अ0सं0 137/2023 धारा 379/411/413 भादवि व धारा 3/25(1b) A.Act व 4/25 A.Act
error: Content is protected !!