बस्ती पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु मासिक अपराध गोष्ठी

ब्यूरो चीफ सोमनाथ सोनकर

बस्ती | पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु आगामी नगर पंचायत चुनाव व त्यौहारों के दृष्टिगत कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गयी गोष्ठी के दौरान वर्ष 2023 में प्रस्तावित एन0 एस0 ए0 गैंगस्टर गैंग पंजीकरण और जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु चिन्हित प्रकरणों की समीक्षा की गयी 82/83 सीआरपीसी के बाद फरार मफरूर चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया पुरस्कार घोषित अपराधियों के गिरफ्तारी की समीक्षा की गयी एवं अब तक गिरफ्तारी ना होने के कारण की जानकारी कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया विगत 6 माह के लंबित विवेचनाओं से सम्बंधित समीक्षा कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया है निरोधात्मक कार्यवाही करने व जनपद में घटित घटनाओं का यथा शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की जाये कुख्यात अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की संपत्ति को चिन्हित की जाये अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीट की कार्यवाही की जाये व्यापारिक प्रतिष्ठान की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में व्यापारियों के साथ गोष्टी की जाये तथा सभी प्रतिष्ठान पर CCTV की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए संवेदनशील स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाये जायें गोवध तस्करी बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये लंबित विवेचनाओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये पुलिस लाइन्स शाखाओं एवं थानों पर स्वच्छता अभियान के तहत साप्ताहिक श्रमदान के रूप में प्रत्येक रविवार को साफ सफाई सुनिश्चित की जाये रात्रि गश्त करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनमानस से समन्वय स्थापित किया जाये स्थान बदल बदल कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जाये वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की जाये एन्टी रोमियो टीम द्वारा विद्यालय कोचिंग संस्थान आदि में नियमित रूप से प्रभावी चेकिंग की जाये आगामी त्यौहार के दृष्टिगत संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा छोटी से छोटी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुँच कर समाधान नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाये आगामी नगर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्दशित किया गया पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में टॉप 5 में आने वाले थाना प्रभारी की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया व बाटम में आने वाले थाना प्रभारी को आपने रैंक में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त थाना प्रभारी शाखा प्रभारी निरीक्षक आबकारी टी0 एस0 आई0 प्रभारी चुनाव सेल प्रभारी डायल 112 प्रभारी न्यायालय सुरक्षा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!