मां दुर्गा गौशाला का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में बने मां दुर्गा गौ आश्रम का नोडल अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने जानवरों के खाने पीने के स्टॉक का भी जायजा लिया ।
सरौली गांव में बने मां दुर्गा गौशाला का उद्घाटन 26 जनवरी को हुआ था । बृहस्पतिवार को लखनऊ से आए नोडल अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने राजस्व टीम के साथ गौशाला का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौशाला में 278 गोवंश पाए गए जबकि गौशाला में गौ पालको की संख्या तीन मिली । वही नोडल अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने गौशाला में जानवरों के पानी पीने के लिए बनाए गए तालाब व खाने के लिए भूसे के स्टाफ को भी देखा । निरीक्षण के दौरान गौशाला में जानवरों को हरा चारा देने का जोर देते हुए उन्होंने जल्द ही हरा चारा काटने की मशीन लाने के लिए भी कहा । ज्ञात हो कि लखनऊ से आए नोडल अधिकारी आनंद कुमार सिंह जनपद में पिछले 3 दिनों से अलग-अलग गौशालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं । उसी क्रम में बृहस्पतिवार को उन्होंने राजस्व टीम, पशु डॉक्टर, सचिव, खंड विकास अधिकारी, व जेई के साथ सरौली गांव में बने मां दुर्गा गौ आश्रम का भी निरीक्षण किया है ।

error: Content is protected !!