जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन का जिला सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में हुआ संपन्न

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रदेश सम्मेलन जनपद देवरिया के जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ l सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत देवरिया पंडित गिरीश चंद तिवारी ने किया तथा संचालन एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह सैथवार ने किया l
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद देवरिया कुशीनगर डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों 6 सूत्री मांग जायज है मैं प्रयास करूंगा कि सरकार अति शीघ्र सदस्यों की मांग को पूरा करें l
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि मैं भी इसके पहले सदस्य रहा हूं इसलिए सदस्यों की पीड़ा से पूरी तरह से परिचित हूं मेरा कोशिश रहता है कि किसी सदस्य के साथ कोई अन्याय न हो मेरा भी प्रयास होगा कि जिला पंचायत सदस्य अपने अधिकार को अतिशीघ्र प्राप्त कर सकें l
संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट ने कहा कि देस व प्रदेश में सांसद विधायक अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख व प्रधान को वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार प्राप्त है मानदेय भी मिलता है लेकिन 50,000 के जनता के प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य को वित्तीय व प्रशासनिक मानदेय सहित 6 सूत्री मांग पूरा करना चाहिए l
प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडे ने कहा कि जिला पंचायत के सदस्य अपनी मांगों को लेकर दर्जनों बार ज्ञापन सरकार और शासन को सौंपा जा चुका है लेकिन अभी तक उस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई आने वाले समय में अगर सरकार के द्वारा जिला पंचायत सदस्यों की मांग पूरी नहीं की गई तो आगे की रणनीति पर गंभीरता पूर्वक विचार कर लड़ाई लड़ी जाएगी l
सम्मेलन को मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष फेकू यादव प्रभा भारती श्याम कन्हैया यादव रुदल राजभर रेखा भारतीय संदेश यादव अखंड प्रताप सिंह अजीत कुमार सिंह अमित सिंह अमित रजक ऋषि कुमार रानू अजय कुशवाहा अजय यादव सुजीत प्रताप सिंह रविंद्र प्रसाद अरविंद प्रसाद सुमन भारती नीतू सिंह अंकिता यादव गीता पासवान कुंदन जायसवाल आदि ने संबोधित किया

error: Content is protected !!